पांच टूरिंग मोटरसाइकिल
भारत के अंदर मोटरसाइकिल मार्किट बहुत ही तेज़ी से बढ़ता चला जा रहा है। भारत के अंदर इस वक्त टूरिंग मोटरसाइकिल की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है। ज्यादा तर ग्राहक अब स्पोर्ट मोटरसाइकिल के जगह पे टूरिंग मोटरसाइकिल को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। अगर आप भी ऐसे ही ग्राहकों में से एक है और अपने लिए एक नई और पावरफुल टूरर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की ₹3 लाख रुपए एक्स शोरूम से कम की कीमत पे आये, तो यह सूचि आपके लिए ही हो सकती है।
1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड हमेशा से ही एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर रही है। भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। यह बाइक रुग्गड़ एस्थेटिक के साथ आती है। इस बाइक में आपको सेमि फायरिंग देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको ऊँची विंडस्क्रीन भी दी गई है। यह बाइक 450 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है और 40 bhp व् 40 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.50 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
2. हार्ले डैविडसन X440

हार्ले डैविडसन एक जानी मानी अमेरिकन क्रूजर मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी X440 के लिए बहुत ही ज्यादा मशहूर है। X440 इस कंपनी की एंट्री लेवल टूरर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको क्लासिक चॉपर स्टाइल देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको लौ स्लुंग सीट दी गई है। इस बाइक में आपको 375 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो की 30 bhp की पावर और 30 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.40 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
3. ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X

ट्राइंफ एक जानी मानी ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी पावरफुल और स्टाइलिश मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर ट्राइंफ की स्क्रेम्ब्लेर 400X एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको हाई माउंटेड फ्रंट फेंडर, सिंगल राउंड हेडलाइट और रैसेड हैंडलबार देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको 399 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो की 41 bhp की पावर और 37 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.64 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
4. सुजुकी V स्ट्रोम 250 SX

सुजुकी की नई V स्ट्रोम 250 SX इस सूचि में सबसे छोटे इंजन के साथ आने वाली टूरर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको फ्यूल एफिशिएंसी और अफ्फोर्डेबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको हाफ फायरिंग और आरामदायक अपराइट राइडिंग पोजीशन देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 248 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 26 bhp की पावर और 23 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक को सुजुकी ने भारत के अंदर मत्र ₹2.11 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है।
5. TVS अपाचे RR 310

TVS की नई अपाचे RR 310 कोई ट्रेडिशनल टूरिंग मोटरसाइकिल नहीं है। यह एक स्पोर्टी मशीन है, जो की वीकेंड टूर के लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। इस बाइक को खस तौर से उन टूरिंग राइडरो के लिए बनाया गया है, जो की अपने लिए एक एग्रेसिव राइडिंग पोस्चर वाली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। इस बाइक में आपको 313 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 34 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.72 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
यह भी देखिए: Kawasaki ने लांच की नई पावरफुल बाइक, देगी Royal Enfield को टक्कर