Top 5 Fastest Superbikes जो मिलेंगे ₹10 लाख से कम कीमत पर, जानिए डिटेल

सबसे ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल

भारत के अंदर मोटरसाइकिल मार्किट इस वक्त बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ता चला जा रहा है। इस वक्त भारत के अंदर दो सेगमेंट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से प्रगति कर रहे है, फ्यूल एफ्फिसिएक्ट कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट और परफॉरमेंस ओरिएंटेड सुपर बाइक सेगमेंट। भारत के अंदर इस वक्त मत्र ₹10 लाख रुपए से भी कम में आपको अनेक ऐसी मोटरसाइकिल देखने को मिल जाती है, जो की शानदार परफॉरमेंस और स्टाइल के साथ आती है । आइये जानते है की कोनसी है ये मोटरसाइकिल।

1. ट्राइंफ स्पीड ट्विन 900

ट्राइंफ स्पीड ट्विन 900
ट्राइंफ स्पीड ट्विन 900

ट्राइंफ की स्पीड ट्विन 900 असल में एक मॉडर्न रूप है, लीजेंडरी कैफ़े रेसर स्टाइल का। इस बाइक में आपको क्लासिक डिज़ाइन कंटेम्पररी मसल्स का। इस बाइक में आपको मिनिमलिस्ट लेकिन एग्रेसिव फॉर्म देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको ट्विन हेडलैंप और सिंगल सीट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको क्रोम की डिटेलिंग भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 887 cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 99 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

2. कावासाकी Z650

कावासाकी Z650
कावासाकी Z650

कावासाकी की Z650 एक वर्सटाइल नेकेड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको एग्रेसिव स्टाइलिंग और राइडर फ्रेंडली करैक्टर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह बाइक 649 cc का लिक्विड कूल्ड, इन लाइन फोर सिलिंडर इंजन के साथ आती है । इस कार में आपको 68 bhp की पावर और 67 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह बाइक 190 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस बाइक में आपको 20 kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

3. कावासाकी निंजा ZX 4R

कावासाकी निंजा ZX 4R
कावासाकी निंजा ZX 4R

कावासाकी की नई निंजा ZX 4R में आपको शार्प, एयरोडायनामिक फायरिंग देखने को मिल जाती है। यह बाइक एग्रेसिव एर्गोनॉमिक के साथ आती है। इस बैंक में आपको 399 cc का लिक्विड कूल्ड चार सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 77 bhp की पावर 10,000 rpm पे और 38 Nm का पीक टार्क 8500 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्लिपर क्लच देखने को मिल जाता है । कावासाकी की यह बाइक ट्रैक्शन कण्ट्रोल के साथ आती है।

4. ट्राइंफ ट्रिडेंट 660

ट्राइंफ ट्रिडेंट 660
ट्राइंफ ट्रिडेंट 660

ट्राइंफ की ट्रिडेंट 660 एक बढ़िया मिडिल वेट रोडस्टर है। इस बाइक में आपको पावर, कम्फर्ट और अफ्फोर्डेबिलिटी का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक और शार्प फ्रंट एन्ड दिया गया है। यह बाइक 660 cc के लिक्विड कूल्ड इन लाइन तीन सिलिंडर वाले इंजन के साथ आती है। इस बाइक में आपको 81 bhp की पावर और 64 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको जो तीन सिलिंडर का कॉन्फ़िगरेशन दिया गया है, वो इस बाइक को एक अनोखा करैक्टर देता है और पावर व् टार्क के बिच बढ़िया बैलेंस बनाता है।

5. कावासाकी Z900

कावासाकी Z900
कावासाकी Z900

कावासाकी की Z900 भारत के अंदर एक पावरफुल नेकेड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की शार्प फ्रंट एन्ड के साथ आता है । इस बाइक में आपको बड़ा फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक एक्सपोज्ड ट्रैलिस फ्रेम के साथ आती है। इस बाइक में आपको 948 cc का लिक्विड कूल्ड इन लाइन चार सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिल जाता है । यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 125 bhp की पावर और 98.6 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

यह भी देखिए: Maruti Fronx पर आपको मिलेगा कमाल का डिस्काउंट, जानिए तगड़े ऑफर

Leave a Comment