Maruti Fronx पर आपको मिलेगा कमाल का डिस्काउंट, जानिए तगड़े ऑफर

मारुती सुजुकी की नई फ्रांस

मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी गाड़ियों की रेलिएबलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी फ्रांस को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है । इस कार को मारुती सुजुकी ने पहेली बार अप्रैल 2023 में लांच किया था। यह एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर है, जो की मार्किट में आते ही बेस्ट सेलर बन चुकी है । आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

फ्रांस
फ्रांस

मारुती सुजुकी की नई फ्रांस में आपको मस्कुलर और एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बलेनो की स्लीक लाइन डिज़ाइन से अलग बनता है। इस कार में आपको प्रोमिनेन्ट ग्रिल दी गई है, जो की मोठे क्रोम के बार के साथ आती है , और फ्रंट में डोमिनेट करती है । इस कार में आपको शार्प LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आते है । इस कार में आपको मजबूत शोल्डर लाइन भी देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

नई मारुती सुजुकी फ्रांस में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन के साथ साथ, कई मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको बड़ी टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इस कार में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, सनरूफ और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है । यह कार छे एयर बैग, ABS और EBD के साथ आती है ।

दमदार परफॉरमेंस

फ्रांस
फ्रांस

मारुती सुजुकी की नई फ्रांस में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 1 लीटर का बूस्टरजेट इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक पेट्रोल टर्बो चार्ज इंजन है । इस कार में यह इंजन 100 bhp की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको पेप्पी परफॉरमेंस के साथ साथ बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 20.01 kmpl से लेके 22.89 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजनपेट्रोल टर्बो चार्ज
पावर100 bhp
पीक टार्क170 Nm
फ्यूल एफिशिएंसी20.01 kmpl से 22.89 kmpl

किफायती कीमत

भारत के अंदर मारुती सुजुकी हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है । इस कंपनी ने अपनी नई फ्रांस को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया था। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.47 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार के लिए मारुती सुजुकी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीदना और भी आसान हो जाता है।

वेरिएंट एक्स-शोरूम मूल्य (₹ लाख)डाउन पेमेंट (30%)EMI(₹ प्रति माह)
FRONX Sigma7.512.2513,043
FRONX Delta8.382.5114,572
FRONX Sigma CNG8.462.5414,734
FRONX Delta Plus8.782.6315,213
FRONX Delta AMT8.822.6515,292
FRONX Delta Plus Opt8.932.6815,465
FRONX Delta Plus AMT9.222.7715,990
FRONX Delta CNG9.322.7916,143
FRONX Delta Plus Opt AMT9.382.8116,239
FRONX Delta Plus Turbo9.722.9216,842
FRONX Zeta Turbo10.553.1718,292
FRONX Alpha Turbo11.473.4419,830
FRONX Alpha Turbo DT11.633.4920,136
FRONX Zeta Turbo AT11.963.5920,739
FRONX Alpha Turbo AT12.883.8622,383
FRONX Alpha Turbo DT AT13.043.9122,697

यह भी देखिए: इस दिन होगी नई Maruti Dzire लांच, मिलेगी आकर्षक कीमत पर

Leave a Comment