अब इतनी किफायती कीमत पर मिलेगी Tata Nexon, जानिए EMI प्लान

टाटा की नई नेक्सॉन

टाटा मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। टाटा की गाड़ियों को भारत के अंदर उनमे मिलने वाली बढ़िया सेफ्टी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। टाटा मोटर की नेक्सॉन भारत के अंदर सब 4 मीटर SUV सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प मानी जाती है। इस कार ने भारत के अंदर 7 लाख सेल्स का अकड़ा इसके सातवे साल में ही पूरा कर लिया है। इस कार को भारत के अंदर सेफ्टी, परफॉरमेंस और फीचर के लिए बहुत पसंद किया जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

1 30
नेक्सॉन

टाटा की नई नेक्सॉन का डिज़ाइन इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन फिलोसोफी से प्रेरित है। इस कार में आपको फ्रंट में स्कूलपतेड़ हुड देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको शार्प प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की LED DRLs के साथ आते है। इस कार में आपको क्रोम की लाइन भी देखने को मिल जाती है, जो की दोनों तरफ के हेडलैंप को ग्रिल से जोड़ती है। इस कार में साइड में आपको बोल्ड व्हील आर्च देखने को मिल जाता है।

इस कार में आपको मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है। वही इस कार के रियर में आपको स्लीक डिज़ाइन दिया गया है । इस कार में आपको रियर में LED टेल लाइट और चौड़ा स्टान्स देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको इंटीरियर में आपको प्रीमियम मटेरियल देखने को मिल जाते है, जैसे की सॉफ्ट टच प्लास्टिक और leatherette उपहोल्स्टरी। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको ड्राइवर सेंट्रिक कॉकपिट देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

नेक्सॉन
नेक्सॉन

नई टाटा नेक्सॉन में आपको दो प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो की इस कार में 118 hp की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज डीजल इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 109 hp की पावर और 260 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में को टाटा मोटर ने अर्बन और यंग राइडरो के लिए बनाया है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है।

प्रकार1.2 लीटर पेट्रोल इंजन1.5 लीटर डीजल इंजन
पावर (hp)118109
पीक टार्क (Nm)170260

किफायती कीमत

भारत के अंदर टाटा मोटर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच करती आरही है। टाटा की नेक्सॉन भारत के अंदर उसके डिज़ाइन, फीचर और परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। इस कार को भी टाटा मोटर ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.80 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंट नामकीमत (लाख रुपये में)डाउन पेमेंट (30%) (लाख रुपये में)EMI (हजार रुपये में)
Nexon Smart8.15 लाख2.43 लाख29,380
Nexon Smart Plus8.9 लाख2.74 लाख31,510
Nexon Pure AMT10.5 लाख3.15 लाख37,730
Nexon Creative Plus DT11.9 लाख3.57 लाख43,350
Nexon Fearless Plus DT13.1 लाख3.99 लाख48,630
Nexon Fearless Dark Diesel AMT15.05 लाख4.56 लाख53,910
Nexon Creative Plus S Dark Diesel AMT15.8 लाख4.79 लाख54,710

यह भी देखिए: Top 5 Fastest Superbikes जो मिलेंगे ₹10 लाख से कम कीमत पर, जानिए डिटेल

Leave a Comment