अब ₹12,000 की EMI पर घर लाएं Royal Enfield की सबसे पावरफुल बाइक

रॉयल एनफील्ड की नई कॉन्टिनेंटल GT 650

रॉयल एनफील्ड एक ऐसी मोटरसाइकिल कंपनी है, जिसको की दुनिया भर में उसकी रुग्गड़ और सिंपल मोटरसाइकिल के लिए जाना जाता है। इस कंपनी का मोटरसिकलिंग में एक बहुत ही रिच हेरिटेज रहा है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल की डियूराबिलिटी और विंटेज एस्थेटिक के कारण एशिया और यूरोपियन मार्किट रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल की बहुत ही ज्यादा डिमांड है। रॉयल एनफील्ड का भारत के अंदर एक बहुत ही बड़ा और लॉयल फैन फसे मजूद है।

रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाइक में आपको टाइमलेस्स डिज़ाइन और मॉडर्न परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। अगर आप भी भारत के अंदर एक रेट्रो स्टाइल हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल की तलाश में है। तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की नई कॉन्टिनेंटल GT 650 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

कॉन्टिनेंटल GT 650
कॉन्टिनेंटल GT 650

रॉयल एनफील्ड की नई कॉन्टिनेंटल GT 650 में आपको कैफ़े रेसर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की 1960s और 1970s के समय की याद दिलाता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलाइट, क्लिप ऑन हैंडलबार, रियर काव्ल सीट और उपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको क्लासिक कैफ़े रेसर से सारे ही डिज़ाइन एलिमेंट दिए गए है। इस बाइक को भारत के अंदर अनेक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है, जैसे : रॉकर रेड, अपैक्स ग्रे, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन और स्लीपस्ट्रीम ब्लू।

दमदार परफॉरमेंस

कॉन्टिनेंटल GT 650
कॉन्टिनेंटल GT 650

रॉयल एनफील्ड की नई कॉन्टिनेंटल GT 650 में आपको 648 cc का पावरफुल एयर आयल कूल्ड परले ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 47 hp की पावर 7150 rpm पे और 52 Nm का पीक टार्क 5250 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक को शहर के ट्रैफिक में बड़े ही आराम से चलाया जा सकता है, साथ ही हाईवे क्रुइसिंग के लिए भी यह मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प है। इस बाइक में आपको 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको 27 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

प्रकाररॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650
इंजन648 cc पावरफुल एयर आयल कूल्ड परले ट्विन
पावर47 hp @ 7150 rpm
टॉर्क52 Nm @ 5250 rpm
उपयोगिताशहर के ट्रैफिक और हाईवे क्रुइसिंग के लिए उपयुक्त
फ्यूल टैंक12.5 लीटर
माइलेज27 kmpl

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल उनके सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3.18 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹3.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलडाउन पेमेंट (20%) (₹)EMI (36 महीने) (₹)
स्टैंडर्ड63,80013,332
कस्टम65,00012,265
क्रोम67,60012,829
अलॉय व्हील66,40012,618

यह भी देखिए: KIA जल्द भारत में लांच करेगा अपनी बिलकुल नई कॉम्पैक्ट SUV, कीमत जान खुश हुए लोग

Leave a Comment