Fortuner को टक्कर देनें Jeep जल्द लांच कर सकती है अपनी नई 7-सीटर SUV

Jeep की नई 2024 मेरीडियन

जीप एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को ऑफ रोड प्रोवेंस से जोड़ा जाता है। यह कंपनी दुनिया भर में 1941 से अपनी आइकोनिक गाड़ियों को बेचती आरही है। इस कंपनी की रैंगलर और cherokee SUVs दुनिया भर में अडवेंचरउस ड्राइविंग सेगमेंट के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। जीप की मेरीडियन भी इस कंपनी की एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कार है। इस SUV को जीप ने पहेली बार 2022 में लांच किया था।

इस कार में आपको कम्फर्ट, स्पेस और जीप की सिग्नेचर ऑफ रोअडिंग क्षमताओं का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। अपनी इसी लोकप्रिय कार के नए 2024 जनरेशन मॉडल को अब जीप कंपनी भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट में लांच कर सकती है। अगर आप भी उन लोगो में से है, जो की अडवेंचरउस ट्रेलिंग का शौक रखते है। साथ ही अपने लिए एक नई और पावरफुल SUV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए जीप कंपनी की यह नई आने वाली 2024 जीप मेरीडियन एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 मेरीडियन
2024 मेरीडियन

2024 की जीप मेरीडियन में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोक्सी बॉडी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको टवेअकेड LED हेडलाइट दी जाएगी, इसके अलावा इस कार में आपको नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल भी देखने को मिलने सकती है। इस कार के अंदर आपको फ्रंट और रियर बम्पर में भी कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते है। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन दिया जायेगा । 2024 की जीप मेरीडियन में आपको 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल सकता है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 मेरीडियन
2024 मेरीडियन

2024 की जीप मेरीडियन में आपको 2 लीटर का मल्टी जेट टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है । यह इंजन अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। इस कार में आपको 168 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 9 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने की उम्मीद है । 2024 की जीप मेरीडियन में आपको 4X4 जीप सेलेस टेर्रिन सिस्टम भी दिया जा सकता है जो की इस कार को शानदार ऑफ़ रोड क्षमताए देगा ।

पैरामीटरविवरण
इंजन धनात्मक2 लीटर, मल्टी जेट टर्बो डीजल
इंजन तकनीकरिलाएबल परफॉरमेंस
पावर168 bhp
टॉर्क350 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या 9 स्पीड आटोमेटिक
टेर्रिन सिस्टम4X4 जीप सेलेस टेर्रिन

क्या होगी कीमत

जीप भारत के अंदर एक प्रीमियम SUV ब्रांड है। यह कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक SUV को बहुत प्रीमियम कीमत पे लांच करती आरही है। क्युकी इस कंपनी की गाड़ियों में आपको प्रीमियम डिज़ाइन, बेस्ट इन सेगमेंट परफॉरमेंस और फीचर देखने को मिल जाते है। जीप की नई आने वाली 2024 मेरीडियन की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर से नहीं बताई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस नई गाडी कीमत भारत के अंदर मत्र ₹38 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की मत्र ₹45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: अब ₹12,000 की EMI पर घर लाएं Royal Enfield की सबसे पावरफुल बाइक

Leave a Comment