मात्र ₹4,620 रुपए की EMI पर मिलेगी TVS की सबसे पावरफुल व स्पोर्टी बाइक, देखिये पूरा प्लान

TVS Apache RR 310

अगर आप आपके लिए एक फुल्ली फैरड मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। जो स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक के साथ आये और साथ ही में पावरफुल परफॉरमेंस भी दे। तो आपके लिए TVS मोटर कंपनी की नई Apache RR 310 एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है। TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर इस वक्त तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। साथ ही ये कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर एक्सपोर्टर भी है । इस कंपनी की मोटरसाइकिल को इनकी रिलाएबल और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है।

भारत के अंदर TVS मोटर कंपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोडपड बनाती है। इस कंपनी की Apache RR 310 असल में एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को BMW motoraad और TVS मोटर ने साथ मिलके बनाया है । Apache RR 310 में आपको शानदार परफॉरमेंस एस्थेटिक अपील के साथ देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल परफॉरमेंस और प्रक्टिकलिटी के बिच की दुरी को कम करती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS Apache RR 310
TVS Apache RR 310

नई TVS Apache RR 310 में आपको स्टाइल और फंक्शनलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल फैरेड बॉडी के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। Apache RR 310 की बॉडी एयरोडायनामिक एफिशिएंसी के साथ आती है क्युकी इसमें आपको मत्र 0.26 का ड्रैग कोएफ़िशिएंट देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। ये मोटरसाइकिल ट्विन हेडलैंप सेटअप के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS Apache RR 310
TVS Apache RR 310

TVS की नई Apache RR 310 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 312.2 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 4 राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में 38 PS की पावर 9800 rpm पे और 29 Nm का पीक टार्क 7900 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है।

विशेषताएँविवरण
इंजन312.2 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर38 PS @ 9800 rpm
टार्क29 Nm @ 7900 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ
राइडिंग मोड्स4 राइडिंग मोड्स

क्या है कीमत

TVS कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई Apache RR 310 के साथ भी ऐसा ही किया है। ये मोटरसाइकिल TVS मोटर कंपनी की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है। लेकिन इस बाइक की कीमत अपने सेगमेंट में बहुत कॉम्पिटिटिव राखी गई है। TVS Apache RR 310 के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹2.75 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹2.97 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
TVS Apache RR 310 रेड बिना क्विकशिफ्टर₹ 2,75,000₹ 55,000₹ 4,620
TVS Apache RR 310 रेड क्विकशिफ्टर के साथ₹ 2,92,000₹ 58,400₹ 4,906
TVS Apache RR 310 बॉम्बर ग्रे₹ 2,97,000₹ 59,400₹ 4,990

Leave a Comment