जानिए क्यों है बजाज की Pulsar 125 भारत के अंदर सबसे बढ़िया एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल

बजाज की Pulsar 125

अगर आप इस वक्त अपने लिए एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। जो नेकेड बॉडी के साथ आये, अच्छी परफॉरमेंस दे और साथ ही उसके मेन्टेन्स का खर्चा भी काम पड़े। तो आपके लिए बजाज कंपनी की Pulsar 125 एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है। बजाज ऑटो एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को भारत के साथ साथ विदेशी मोटरसाइकिल मार्किट में भी बहुत पसंद किया जाता है।

बजाज ऑटो कंपनी इनोवेशन और रिलायबिलिटी के प्रति अपने कमिटमेंट के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की Pulsar सीरीज किफायती कीमत पे आने वाली परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल को दर्शाती है। Pulsar 125 इस सीरीज की एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और अच्छी परफॉरमेंस का मेल देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है मोटरसाइकिल इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज Pulsar 125
बजाज Pulsar 125

बजाज ऑटो की Pulsar 125 भारत के अंदर ऐसे डिज़ाइन के साथ आती है जो मोटरसाइकिल उत्साहियों और अर्बन कम्यूटर को बहुत पसंद आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और एग्रेसिव बॉडी दी गई है। ये बाइक मस्कुलर टैंक श्राउड के साथ आती है। इस बाइक में आपको आधुनिक LED हेडलाइट भी दी गई है। इसके अलावा बजाज कंपनी की ये बाइक स्प्लिट सीट डिज़ाइन के साथ आती है। जिसके कारण इसमें राइडर और पिल्लिओन दोनों को ही आरामदायक राइड का अनुभव होता है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज Pulsar 125
बजाज Pulsar 125

बजाज Pulsar 125 में आपको एक एंट्री लेवल मोटरसाइकिल के लिए बहुत बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में 124.4 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। ये ममोटरसिक्ले 12 PS की पावर 8500 rpm पे और 11 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 51.46 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखें को मिल जाती है। बजाज की Pulsar 125 का कर्ब वजन भी मत्र 140 किलोग्राम रखा गया है ।

विवरणजानकारी
इंजन क्षमता124.4 cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर12 PS @ 8500 rpm
पीक टॉर्क11 Nm @ 6500 rpm
माइलेज51.46 kmpl
कर्ब वजन140 KG

क्या है कीमत

बजाज की Pulsar 125 भारत के अंदर एक एक अच्छी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है । अगर आप कम्यूटर मोटरसाइकिल से स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की ओर जा रहे है या अपनी पहेली मोटरसाइकिल खरीद रहे है। तो आपके लिए ये मोटरसाइकिल एक अच्छा विकल्प है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। Pulsar 125 के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹81,843 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है । जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹97,133 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
बजाज Pulsar 125 नियॉन सिंगल सीट81,84316,3691,413
बजाज Pulsar 125 कार्बन फाइबर सिंगल सीट92,88318,5771,604
बजाज Pulsar 125 कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट97,13319,4271,678

Leave a Comment