Ola के नए MoveOS 5 अपडेट में आपको मिलेंगे ने आधुनिक फीचर, जानिए कैसे करें अपडेट

Ola MoveOS 5

ओला इलेक्ट्रिक एक जानी मानी और लीडिंग स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉरमेंस और इनकी स्कूटर में मिलने वाली एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। ओला इलेक्ट्रिक की स्कूटर में आपको जो उनका ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है, वो उनकी स्कूटर की राइड को और भी ज्यादा आरामदायक बनाने में मदद करता है। ओला इलेक्ट्रिक अब जल्द ही भारतीय मार्किट में अपनी स्कूटरों में MoveOS 5 का अपडेट लाने वाली है।

इस अपडेट के चलते अब ओला की स्कूटरों में अब पहले से भी ज्यादा इंटरैक्टिव और यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस देखने को मिल जायेगा। साथ ही अब MoveOS 5 के अजाने के बाद आपको ओला की स्कूटरों में कुछ नए फीचर भी देखने को मिल सकते है। अगर आप भी ओला के ग्राहक या इलेक्टर्स स्कूटर एंथोसिएस्ट है, तो आप भी बड़ी ही बेसब्री से इस नए OS अपडेट का इंतज़ार कर रहे होंगे। चलिए जानते है की क्यों होगा नया MoveOS 5 इतना खास।

बेहतर एंटरटेनमेंट

MoveOS 5
MoveOS 5

ओला इलेक्ट्रिक दवारा दिए जा रहे नए MoveOS 5 में की सबसे बड़ी हाईलाइट इन राइड एंटरटेनमेंट है। इस स्कूटर में आपको अब इसके ह्यूमन मशीन इंटरफ़ेस डिस्प्ले पे यूट्यूब का आइकॉन देखने को मिल सकता है। इसका मतलब है की अब राइडर नए MoveOS 5 के साथ अपनी स्कूटर में यूट्यूब जैसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज का अभी आनंद ले पायेंग। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको ओला का FM ऐप भी देखने को मिल जायेगा। जिसके मदद से राइडर सफर के दौरान रेडियो सर्विसेज का भी उपयोग कर पायेगा।

अन्य फीचर

MoveOS 5
MoveOS 5

वैसे तो नए MoveOS 5 का सबसे बडा हाईलाइट उसके एंटरटेनमेंट फीचर है, लेकिन इस OS में आपको कुछ और मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जायेंगे। जो की राइडर के कम्फर्ट को बढ़ाएंगे। इस स्कूटर में आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया नेविगेशन फीचर देखने को मिल जायेंगे। इस स्कूटर में आपको रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट देखने को मिल जायेंगे। यह स्कूटर अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया एक्यूरेसी से बेहतर रॉउट का चयन करने में मदद करेगी।

इस स्कूटर में आपको अब एक वौइस् असिस्टेंट भी देखने को मिल जायेगा, जो की शायद ओला का खुद का ओला प्ले या गूगल अस्सिटेंट होगा। इस वौइस् असिस्टेंट के मदद से अब राइडर कई फंशन जैसे, म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन और कॉल को भी वौइस् कमांड के मदद से इस्तेमाल कर पायेगा। यह वौइस् असिस्टेंट हैंड फ्री फंक्शनलिटी को बढ़िया बनाएगा और राइडिंग के दौरान सेफ्टी भी सुनिश्चित करेगा। इस नए MoveOS 5 में आपको कुछ नए सिक्योरिटी पैच और बग फिक्स हुए देखने को मिल जायेंगे। साथ ही ये नया OS स्कूटर के HMI की परफॉरमेंस को भी बढ़ाएगा।

Leave a Comment