Lexus एक जानी मानी जापानीज ऑटोमेकर है, जो की अपने लक्ज़री, परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी के ब्लेंड के लिए जानी जाती है। Lexus कंपनी को उन लोगो के लिए बनाया गया है, जो की अपने लिए एक प्रीमियम अनुभव वाली रिलाएबल कार की तलाश कर रहे हो। लैक्सोस असल में टोयोटा की ही एक सब्सिडरी कंपनी है, टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए दुनिया भर में जानी जाती है।
लैक्सोस अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई कार लैक्सोस UX को लांच करने वाली है। इस कार में भी आपको लैक्सोस की अन्य गाड़ियों जैसे ही प्रीमियम इंटीरियर, आरामदायक केबिन और रिलाएबल परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस कार को लैक्सोस ने पहेली बार ग्लोबल मार्किट में 2018 में लांच किया था। लेकिन अब लैक्सोस तैयार है इस कार को भारत के अंदर एक नए अपडेट मॉडल के रूप में लांच करने लिए। आइये जानते है की क्यों है नई आने वाली लैक्सोस UX इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
लैक्सोस UX
लैक्सोस की UX में आपको स्कूलपतेड़ लाइन और शार्प क्रीज़ देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को रिफाइंड और मॉडर्न लुक देती है। इस कार में आपको लैक्सोस की सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस कार के फ्रंट को डोमिनेट करती है। इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट भी दी गई है। साथ ही इस कार के silhouette स्पोर्टी लुक के साथ अत है। इस कार में आपको 18 इनके एलाय व्हील दिए गए है।
दमदार परफॉरमेंस
लैक्सोस UX
लैक्सोस की UX में आपको अब पुराना 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन नहीं देखने को मिलेगा। बल्कि अब इस नई लैक्सोस UX में आपको 2 लीटर का एटकिंसन साइकिल गैसोलीन इंजन देखने को मिल जायेगा, जोकि एक हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा पावर देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 196 bhp की पावर देखने को मिल जाएगी। इस कार में माइलेज या टॉप स्पीड को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी बात ऑफिसियल तौर से बताई नहीं गई है।
विशेषता
विवरण
इंजन
2 लीटर एटकिंसन साइकिल गैसोलीन हाइब्रिड
पावर
196 bhp
हाइब्रिड सिस्टम
हाज़र
माइलेज
अभी तक ऑफिसियल नहीं बताया गया है
टॉप स्पीड
अभी तक ऑफिसियल नहीं बताया गया है
किफायती कीमत
लैक्सोस ने अभी हाल ही भारत के अंदर अपनी एक नई कार, लैक्सोस NX को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया था। लैक्सोस अपनी इस नई UX कार को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत को अभी तक ऑफिसियल तौर से बताया नहीं गया है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार को लैक्सोस कंपनी भारत के अंदर मत्र ₹40 लाख रुपए की कीमत पे लांच करेगी।