Hyundai की सबसे सस्ती SUV अब मिलेगी मात्र ₹6.13 लाख रुपए में

Hyundai की नई exter SUV

हुंडई एक साउथ कोरियाई मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी को दुनिया भर में लोग इस कंपनी की गाड़ियों में मिलने वाली मॉडर्न टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिज़ाइन के चलते इतना पसंद करते है। यह कंपनी भारत के अंदर भी बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है, साथ ही ये कंपनी भारत के अंदर टॉप 5 ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक है। हुंडई ने 2023 में कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड को देख एक नई कार, हुंडई exter को भारत के अंदर लांच किया था।

हुंडई की exter उन ग्राहकों के लिए बनाई गई थी, जो की एक्टिव लाइफस्टाइल जीना पसंद करते है। इस कार के कॉम्पैक्ट व् प्रैक्टिकल डिज़ाइन के चलते आप बड़े ही आराम से इस कार को ट्रैफिक में भी चला सकते है। हुंडई की exter को असल में हुंडई ने टाटा की पंच और किआ की सॉनेट जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए भारत के अंदर लांच किया था। अगर आप भी एक नई कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में है, तो आपके लिए हुंडई की exter एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई exter SUV
हुंडई exter SUV

हुंडई की exter में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार के स्पोर्टी व् बोल्ड करैक्टर को दर्शता है । इस कार में आपको स्प्लिट हेडलैंप फ्लेंक और कैस्केडिंग ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस कार के फ्रंट को एक डायनामिक लुक देती है । इस कार में आपको स्कूलपतेड़ लाइन और प्रोमिनेन्ट व्हील आर्च फ्लो भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार के एस्थेटिक लुक को कॉम्प्लीमेंट करता है। इस कार में आपको रूफ रेल दी गई है, जो की इस कार में रुग्गदनेस को दर्शाती है। यह कार भारत के अंदर नो आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई exter SUV
हुंडई exter SUV

हुंडई की exter एक पावरफुल कार है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 82 bhp की पावर 6000 rpm पे पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 114 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड स्मार्ट ऑटो AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार के टॉप स्पीड की बात करे, तो वो 160 kmph की दी गई है। इस कार में आपको 0 से 100 kmph की रफ़्तार मत्र 15.26 सेकंड में पार होती देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.2 लीटर कापा पेट्रोल
पावर82 bhp @ 6000 rpm
टॉर्क114 Nm @ 4000 rpm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड स्मार्ट ऑटो AMT
टॉप स्पीड160 kmph
0 से 100 kmph15.26 सेकंड

किफायती कीमत

हुंडई कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच करती आरही है। इस बार भी इस कंपनी ने ऐसा ही किया है। हुंडई की नई exter कॉम्पैक्ट SUV भारत के अंदर आपको बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.13 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.28 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलEMI(₹)डाउन पेमेंट (₹)
एक्स 1.2 Kappa MT12,4251,09,000
ई 1.2 Kappa MT13,2001,24,000
एस 1.2 Kappa MT14,4501,39,000
एक्स 1.2 Kappa AMT12,9751,17,000
ई 1.2 Kappa AMT13,7251,29,000
एस 1.2 Kappa AMT14,9751,43,000

यह भी देखिए: Mahindra Scorpio Classic अब मिलेगी इतनी सस्ती व आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment