MG की नई हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन SUV, जानिए कीमत और फीचर

नई MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म

MG मोटर एक जानी मानी लीडिंग चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी को दुनिया भर में इनकी एडवांस टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियों के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर भी MG मोटर की गाड़ियों को उनके रिच फीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन के चलते ही इतना पसंद किया जाता है। MG की हेक्टर भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय मिड साइज SUV रही है। अपनी इसी SUV को MG ने अब भारत के अंदर एक नए एडिशन में लांच किया है। इस नए एडिशन का नाम ब्लैकस्टॉर्म एडिशन रखा है।

आकर्षक डिज़ाइन

नई MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म
नई MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म

MG की हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में आपको डोमिनेंट काले रंग की थीम इसके एक्सटेरियर पे देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इस कार में आपको क्रोम के एलिमेंट स्टैण्डर्ड तौर से जो पहले देखने को मिलते है, उन्हें अब डार्क क्रोम से बदल दिया गया है। इस कार में आपको काले रंग के LED हेडलैंप बेज़ेल और स्मोक्ड टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको रेड रंग की हाईलाइट इस कार में हर तरफ देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

MG की हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में आपको इम्प्रेसिव फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को स्टैण्डर्ड हेक्टर से अलग बनाते है। इस कार में आपको 10.4 इंच की टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इस कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको iSmart कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है। इसके अलावा इस कार में आपको 360 डिग्री कैमरा, वौइस् कमांड, एयर बैग, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कई फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

नई MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म
नई MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म

MG की हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एक पावरफुल मिड साइज SUV है। इस कार में आपको दो इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 2 लीटर का डीजल इंजन। इस कार के पेट्रोल इंजन में आपको 141 bhp की पावर और 250 nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या CVT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है । वही इस कार के डीजल इंजन में आपको 168 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

विशेषतापेट्रोल इंजनडीजल इंजन
इंजन प्रकार1.5 लीटर टर्बो2 लीटर
पावर141 bhp168 bhp
पीक टार्क250 Nm350 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या CVT6 स्पीड मैन्युअल

किफायती कीमत

MG की हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एक स्पेसल एडिशन कार है। इस कार को में आपको स्टैण्डर्ड वैरिएंट के मुकाबले थोड़े अलग फीचर और डिजाइनिंग एलिमेंट देखने को मिल जाते है। जिसके कारण इस कार की कीमत भी आम वैरिएंट के मुकाबले थोड़ी सी ज्यादा है। इस कार को MG ने भारत के अंदर एक कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹21.24 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹22.76 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटब्लैकस्टॉर्मEMI (5 वर्षों के लिए @ 9% ब्याज)डाउनपेमेंट (20%)
शार्प प्रो पेट्रोल सीवीटीरु 21.25 लाखरु 43,391रु 4.25 लाख
शार्प प्रो डीजल एमटीरु 21.95 लाखरु 45,043रु 4.39 लाख
शार्प प्रो पेट्रोल सीवीटी 7 सीटररु 21.98 लाखरु 45,125रु 4.40 लाख
शार्प प्रो डीजल एमटी 7 सीटररु 22.55 लाखरु 46,176रु 4.51 लाख
शार्प प्रो डीजल एमटी 6 सीटररु 22.76 लाखरु 46,604रु 4.55 लाख

यह भी देखिए: Hyundai की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी अब इतनी कम कीमत पर

Leave a Comment