108Km रेंज के साथ Hero का पॉवरफुल एल्क्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Hero Electric Photon इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो इलेक्ट्रिक देश की प्रीमियम इ-स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिनके पास काफी सारे मॉडल मिल जाते हैं। आज हम जिस Hero स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Hero Photon जो एक किफायती कीमत व बढ़िया परफॉरमेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इ-स्कूटर को आप अपने रोजाना के कामों में काफी बढ़िया तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी और परफॉरमेंस

Hero Electric Photon
Hero Electric Photon

नए Hero Photon इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज जो इसको बनाते हैं एक प्रीमियम व्हीकल। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक पावरफुल 1200W की BLDC मोटर और लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर और बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 108 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

Hero इस स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इसको मात्र 4 घंटों में पूरी तरह चार्ज कर देता है। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इ-स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको लम्बी वारंटी और बढ़िया सर्विस एरिया भी मिलते हैं जो आपको एक बढ़िया संतुस्ती देते हैं।

रेंज108 km
टॉप स्पीड45 kmph
वजन87 kg
चार्जिंग टाइम5 hrs
पावर1200 W
चार्जिंग पोर्टYes

मिलेंगे बढ़िया आधुनिक फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर जिनके साथ ये एक प्रीमियम लुक देता है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक बढ़िया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइट, फास्ट चार्जर, कीलेस एंट्री, राइडिंग मोड, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, रिमोट अनलॉक व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। अगर आपको भी एक आधुनिक व किफायती कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड)₹1,17,800
डाउन पेमेंट₹20,000
किस्त₹3,466
इंटरेस्ट9.2%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: केवल ₹1,877 रुपए की किस्तों पर ख़रीदन Ola का 151Km रेंज वाला इ-स्कूटर

Leave a Comment