Hero ने लांच किया नया स्कूटर जो देगा कमाल की परफॉरमेंस व माइलेज

नई Hero Xoom स्कूटर

Hero मोटोकॉर्प भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी स्कूटर के लिए बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। हीरो मोटोकॉर्प को भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर होने का सम्मान भी मिला है। यह कंपनी की Xoom इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस स्कूटर में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर से लोडेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बढ़िया एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Xoom
Xoom

हीरो की नई Xoom में आपको मॉडर्न और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को मार्किट में मौजूद अन्य सभी स्कूटरो से अलग बनता है। इस स्कूटर में आपको शार्प लाइन और एजी पैनल देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को स्पोर्टी करैक्टर देते है। इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ फ्रंट एप्रन और LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है ।

मॉडर्न फीचर

हीरो की नई Xoom स्कूटर में आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी और फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर को टेक सव्य राइडरो के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर के टॉप एन्ड ZX वारंट में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है । इस स्कूटर में आपको कॉल और SMS के अलर्ट भी देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर में आपको कॉर्नरिंग लैंप भी देखने को मिल जाते है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको हीरो की i3S स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Xoom
Xoom

हीरो की नई Xoom में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 110.9 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 8.15 hp की पावर 7250 rpm पे और 8.7 Nm का पीक टार्क 5700 rpm पे पैदा करता है । इस स्कूटर में आपको 45 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने अर्बन और सिटी राइडिंग के लिए बनाया है। इस स्कूटर में आपको 78 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन110.9 cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
पावर8.15 hp @ 7250 rpm
टॉर्क8.7 Nm @ 5700 rpm
माइलेज45 kmpl
टॉप स्पीड78 Kmph
उपयोगअर्बन और सिटी राइडिंग के लिए

क्या होगी कीमत

हीरो की नई Xoom भारत के अंदर तीन आकर्षक विकल्प के रूप में देखने को मिल जाती है : LX, VX और ZX। इस स्कूटर को भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सभी अन्य स्कूटर जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹75,512 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹85,172 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्य (औसत एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंटEMI (10% प्रति वर्ष, 3 वर्ष)
Xoom LX – ड्रम₹ 75,512₹ 18,878₹ 2,533
Xoom VX – ड्रम₹ 78,988₹ 19,747₹ 2,651
Xoom ZX – डिस्क₹ 84,152₹ 21,038₹ 2,817
Xoom Combat Edition₹ 85,172₹ 21,293₹ 2,855

यह भी देखिए: Honda ने लांच किया नया 125cc स्कूटर, मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर

Leave a Comment