Honda ने लांच किया नया 125cc स्कूटर, मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर

Honda की नई Grazia

हौंडा भारत के अंदर टू व्हीलर मार्किट में एक जाना माना नाम है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर हौंडा ने 2017 में अपनी एक नई स्कूटर को लांच किया था। इस स्कूटर का नाम हौंडा Grazia है। यह स्कूटर इस वक्त भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह स्कूटर स्टाइलिश होने के साथ साथ फीचर लोडेड भी है। इस स्कूटर में आपको अर्बन कम्यूटर होने के सारे ही गुण देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

Grazia
Grazia

हौंडा की नई Grazia में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा । इस स्कूटर में आपको एक्टिवा जैसा बल्की डिज़ाइन नहीं दिया जायेगा। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको स्लीक LED हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो डायनामिक टर्न इंडिकेटर के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टी चिसेल्लेड पैनल और मस्कुलर रियर सेक्शन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखाता है।

मॉडर्न फीचर

हौंडा की नई Grazia में आपको प्रैक्टिकल और कनविनिएंट फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस स्कूटर में इसका सबसे बड़ा हाईलाइट, हौंडा का ACG स्टार्टर मोटर है। इस स्कूटर में आपको आइडल स्टॉप सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉरबेर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

Grazia
Grazia

हौंडा Grazia एक पावरफुल स्कूटर है । इस स्कूटर में आपको 124 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है, जिसके कारण इसमें आपको बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 8.25 PS की पावर 6000 rpm पे और 10.3 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको स्मूथ और आरामदायक राइड के लिए CVT ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर में आपको 60 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन124 cc, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन
पावर8.25 PS @ 6000 rpm
टॉर्क10.3 Nm @ 5000 rpm
ट्रांसमिशनCVT
माइलेज60 kmpl

किफायती कीमत

हौंडा की नई Grazia भारत के अंदर 125 cc के स्कूटर सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और फीचर देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर को हौंडा कंपनी ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य स्कूटरों जैसे ही बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹78,388 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹89,845 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंटEMI (10% प्रति वर्ष, 3 वर्ष)
Honda Grazia स्पोर्ट्स एडिशन₹ 78,388₹ 19,597₹ 2,630
Honda Grazia ड्रम₹ 82,520₹ 20,630₹ 2,771
Honda Grazia रेप्सोल एडिशन₹ 88,500₹ 22,125₹ 2,966
Honda Grazia डिस्क₹ 89,845₹ 22,461₹ 3,009

यह भी देखिए: 70km/l माइलेज के साथ लांच हुई Yamaha की Hybrid स्कूटर, जानिए कीमत

Leave a Comment