ऑटोमोटिव उधियोग के चैत्र में टोयोटा एक जानी मानी नामचीन कार मेकर कंपनी है। इस कंपनी को दुनिया भर के अंदर इनकी गाड़ियों में मिलने वाली रिलायबिलिटी और रुग्गदनेस के चलते इतना ज्यादा पसंद किया जाता है। टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी का ऑफ रोड व्हीकल मैन्युफैक्चरर करने में भी एक बहुत ही पुराना इतिहास रहा है। टोयोटा की लैंड क्रूजर FJ, इस कंपनी की एक आइकोनिक कार है।
यह कार को 2006 में टोयोटा दवारा लांच किया गया था। इस कार को उस समय पे मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता था। टोयोटा ने लेकिन अपनी इस कार को बदलते वक्त के साथ मार्किट से डिस्कन्टिन्यूए कर दिया था। ऑटोमोबाइल मार्किट में रुग्गड़ और रफ़ SUVs की बढ़ती डिमांड को देख अब टोयोटा जल्द ही अपनी इसी लीजेंडरी SUV को फिरसे लांच करने वाली है। आएये जानते है की क्यों होगी यह कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
Toyota की नई लैंड क्रूजर FJ
नई आने वाली टोयोटा FJ के डिज़ाइन डिटेल अभी तक कंपनी दवारा ऑफिशियली बताई नहीं गई है। लेकिन इस कार में आपको रुग्गड़ लुक देखने को मिल जायेगा, जो की लैंड क्रूजर फॅमिली को डिफाइन करेगा। इस कार में आपको बोक्सी लाइन, प्रोमिनेन्ट ग्रिल और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको मॉडर्न डिज़ाइन वाली LED लाइटिंग और टू टोन पेंट स्कीम भी देखने को मिलेगी।
दमदार परफॉरमेंस
Toyota की नई लैंड क्रूजर FJ
टोयोटा की गाड़ियों में आपको हमेशा से ही अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस नई आने वाली लैंड क्रूजर FJ में आपको एक हाइब्रिड इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है। ये एक 2.7 लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन होगा, जो की इस वक्त hilux और लैंड क्रूजर प्रादो में इस्तेमाल किया जाता है। इस इंजन में आपको पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का अच्छा बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 160 hp की पावर और 244.1 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा।
पैरामीटर
विवरण
इंजन
2.7 लीटर, चार सिलिंडर
पावर
160 hp
पीक टार्क
244.1 Nm
फ्यूल इफिशिएंसी
अच्छी
विकल्प
हाइब्रिड इंजन
किफायती कीमत
टोयोटा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी को किफायती कीमत पे रिलाएबल इंजन देने के कारण ही इतना ज्यादा पसंद किया जाता है। टोयोटा की लैंड क्रूजर FJ असल में इस कंपनी की एक प्रीमियम SUV होगी। इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है, की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹32.60 लाख रुपए एक्स शौरूम से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹34.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।