MG Motor भारत में लांच कर सकती है ये 2 नई गाड़ियां, जानिए लांच डेट

MG की दो नई आने वाली गाड़िया जो हो सकती है भारत में लांच

MG मोटर एक जानी मानी और लीडिंग चीनी ऑटोमोबाइल ब्रांड है। यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर अपने स्टाइलिश डिज़ाइन और इनोवेटिव फीचर के चलते जानी जाती है। इस कंपनी का भारत के अंदर एक बहुत ही लॉयल फैन बेस है। इस कंपनी ने भारतीय मार्किट के अंदर अपनी शुरुवात MG हेक्टर से करि थी। यह कंपनी अब भारतीय मार्किट के अंदर अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए, अपनी कुछ नई गाड़ियों को लांच करने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी वो नई गाड़िया।

1. MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट

MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट

MG की ग्लॉस्टर भारत के अंदर इस कंपनी की सबसे ज्यादा प्रीमियम और फ्लैगशिप SUV है। इस कार में आपको बोल्ड डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है। MG अब अपनी इस कार को एक नए फेसलिफ्ट अवतार में भारत के अंदर लांच करने वाली है। इस नई ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में आपको पहले से भी ज्यादा बोल्ड डिज़ाइन देखने को मिल सकता जो की इस कार को पहले से भी ज्यादा कंटेम्पररी एस्थेटिक लुक देगा। इस कार में आपको प्रोमिनेन्ट ग्रिल भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक और स्प्लिट हेडलैंप यूनिट दिए जायेंगे।

इस कार में आपको 2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की 8 स्पीड के आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है । इसके अलावा इस MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में आपको एक माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन भी देखने को मिल सकता है। इस कार की कीमत को अभी तक ऑफिसियल तौर से बताया नहीं गया है, लेकिन कुछ सूत्रों अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शरू हो सकती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

2. MG इलेक्ट्रिक MPV

MG इलेक्ट्रिक MPV
MG इलेक्ट्रिक MPV

MG कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई MPV लांच कर सकती है । कुछ सूत्रों के अनुसार यह MPV वुलिंग क्लाउड EV से प्रेरित होगी। इस इलेक्ट्रिक MPV में आपको फुटुरिसिटिक और प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस कार में स्पेसियसनेस्स को प्रायोरिटी दी जाएगी। इस कार में आपको कम्फर्टेबले और वर्सटाइल केबिन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस कार में आपको शार्प करैक्टर लाइन और एयरोडायनामिक कर्व मिलने की उम्मीद की जा रही है।

इस कार में आपको बड़ी फ्लोटिंग टच स्क्रीन देखने को मिलने की उम्मीद है जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करेगी। इस कार में आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस कार में आपको स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल, मैन्युअल IRVM, रियर AC वेंट और आरामदायक सीटिंग जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते है। कुछ सूत्रों अनुसार इस कार में आपको एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी, जो की इस कार में 143 Hp की पावर और 280 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। इस कार में आपको 250 से 300 Km तक की रेंज देखने को मिल सकती है।

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 2 नई पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV, जानिए कीमत

Leave a Comment