Volkswagen Taigun अब आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत और आसान EMI पर

Volkswagen Taigun

वॉक्सवैगन एक जर्मन ऑटोमोबाइल जायंट है। यह कंपनी एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। वॉक्सवैगन को दुनिया भर में उनकी गाड़ियों में मिलने वाली रिलाएबल परफॉरमेंस, और जर्मन टेक्नोलॉजी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर भी वॉक्सवैगन को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। वॉक्सवैगन की तैगुन SUV इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। तैगुन एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती है।

इस कार में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में को वॉक्सवैगन ने MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाया है। यह कार भारत के अंदर हुंडई क्रेता, किआ सेल्टोस, स्कोडा कृषक और MG हेक्टर से मुकाबला करती है। अगर आप भी आपके लिए एक नई SUV लेने का सोच रहे है, जो की कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ आये, तो आपके लिए वॉक्सवैगन की यह SUV एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

डिज़ाइन

वॉक्सवैगन तैगुन
वॉक्सवैगन तैगुन

वॉक्सवैगन तैगुन में आपको बोल्ड और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार के SUV करैक्टर को दर्शाता है। इस कार के फ्रंट में आपको क्रोम की ग्रिल वॉक्सवैगन के लोगो के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको LED हेडलैंप DRLS के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको बम्पर और बड़ा एयर डैम भी दिया गया है। इस कार के अंदर आपको फोग लैंप कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको अनोखी LED टेल लाइट भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

वॉक्सवैगन तैगुन
वॉक्सवैगन तैगुन

वॉक्सवैगन तैगुन में आपको दो पेट्रोल इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 1 लीटर का TSI और 1.5 लीटर का TSI EVO इंजन देखने को मिल जाता है। जहा पे इस कार में 1 लीटर का TSI इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । वही इस कार में दिया गया 1.5 लीटर का TSI EVO इंजन 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको दोनों ही इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा 1.5 लीटर वाले TSI EVO इंजन में आपको 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प भी दिया गया है।

पैरामीटरTSI इंजन (1 लीटर)TSI EVO इंजन (1.5 लीटर)
पावर115 PS150 PS
टार्क178 Nm250 Nm
ट्रांसमिशन सिस्टम6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक या 7 स्पीड DSG

किफायती कीमत

वॉक्सवैगन तैगुन सभी भारतीय ग्राहकों को के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो की अपने लिए एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे है जिसमे आपको पावर, एफिशिएंसी और सेफ्टी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार को वॉक्सवैगन ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यEMIडाउन पेमेंट
1.0 TSI कंफर्टलाइन MT₹ 11.70 लाख₹ 25,643₹ 1.90 लाख
1.0 TSI हाईलाइन MT₹ 13.50 लाख₹ 29,583₹ 2.20 लाख
1.0 TSI हाईलाइन AT₹ 14.50 लाख₹ 31,752₹ 2.36 लाख
1.0 TSI टॉपलाइन MT₹ 15.00 लाख₹ 32,829₹ 2.44 लाख
1.0 TSI टॉपलाइन AT₹ 16.00 लाख₹ 35,000₹ 2.60 लाख
1.0 TSI टॉपलाइन साउंड एडिशन₹ 16.33 लाख₹ 35,728₹ 2.66 लाख
1.0 TSI टॉपलाइन AT साउंड एडिशन₹ 17.33 लाख₹ 37,899₹ 2.82 लाख
1.5 TSI जीटी MT₹ 16.50 लाख₹ 36,128₹ 2.69 लाख
1.5 TSI जीटी DSG₹ 17.50 लाख₹ 38,298₹ 2.85 लाख
1.5 TSI जीटी प्लस MT₹ 17.50 लाख₹ 38,298₹ 2.85 लाख
1.5 TSI जीटी प्लस DSG₹ 18.50 लाख₹ 40,467₹ 3.01 लाख
1.5 TSI जीटी प्लस DSG ES₹ 19.00 लाख₹ 41,544₹ 3.09 लाख
जीटी एज ट्रेल एडिशन₹ 16.30 लाख₹ 35,686₹ 2.65 लाख
जीटी एज लिमिटेड एडिशन₹ 20.00 लाख₹ 43,722₹ 3.25 लाख

यह भी देखिए: Toyota भारत में जल्द लांच करेगी अपनी नई SUV, जानिए पूरी डिटेल व कीमत

Leave a Comment