टोयोटा की fortuner में आपको बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बड़ी क्रोम की ग्रिल देखने को मिल जाती है।
इसके अलावा इस कार में आपको शार्प प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिए गए है, जो की इस कार को कमांडिंग प्रजेंस देते है ।
इस कार में आपको स्कूलपतेड़ बोनट, फ्लारेद व्हील आर्च और रोबस्ट रूफ रेल देखने को मिल जाती है।
टोयोटा की नई fortuner भारत के अंदर दो इंजन के विकल्प में आती है : 2.7 लीटर का पेट्रोल और 2.8 लीटर का डीजल इंजन
जहा पे इस कार के पेट्रोल इंजन में आपको 166 PS की पावर और 245 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।
इस कार में आपको 10 kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है। वही इस कार के डीजल इंजन में आपको 204 PS की पावर और 420 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है ।