Toyota Fortuner अब मिलेगी इतनी आसान EMI प्लान पर, जानिए तगड़े ऑफर

टोयोटा की नई fortuner SUV

भारत के अंदर SUV मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत के अंदर इस वक्त सभी लोग SUVs के तरफ आकर्षित हो रहे है। SUV में आपको बढ़िया प्रक्टिकलिटी, परफॉरमेंस और अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर टोयोटा कंपनी की fortuner एक बहुत ही लोकप्रिय SUV है। टोयोटा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है।

टोयोटा कंपनी को दुनिया भर में लोग इसकी गाड़ियों में मिलने वाली रिलायबिलिटी के चलते इसको इतना पसंद करते है। टोयोटा कंपनी ने fortuner को बनाने की शुरुवात 2004 से करि थी। इस कार को टोयोटा के hilux पिकअप ट्रक के प्लेटफार्म पे बनाया जाता है। इस कार में पको रुग्गड़ केपेबिलिटी और आरामदायक राइडिंग का अनुभव देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस वक्त एक नई SUV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए टोयोटा की fortuner एक बहुत ही बढ़िया SUV हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा fortuner
टोयोटा fortuner

टोयोटा की fortuner में आपको बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बड़ी क्रोम की ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको शार्प प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिए गए है, जो की इस कार को कमांडिंग प्रजेंस देते है । इस कार में आपको स्कूलपतेड़ बोनट, फ्लारेद व्हील आर्च और रोबस्ट रूफ रेल देखने को मिल जाती है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको बोल्ड करैक्टर लाइन भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्लीक टेल लाइट और रूफ माउंटेड स्पोइलर दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा fortuner
टोयोटा fortuner

टोयोटा की नई fortuner भारत के अंदर दो इंजन के विकल्प में आती है : 2.7 लीटर का पेट्रोल और 2.8 लीटर का डीजल इंजन । जहा पे इस कार के पेट्रोल इंजन में आपको 166 PS की पावर और 245 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 10 kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है। वही इस कार के डीजल इंजन में आपको 204 PS की पावर और 420 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको 8 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। इस कार की टॉप स्पीड 180 kmph तक जाती है।

पैरामीटरपेट्रोल इंजनडीजल इंजन
इंजन वॉल्यूम2.7 लीटर2.8 लीटर
पावर166 PS204 PS
टार्क245 Nm420 Nm
माइलेज10 kmpl8 kmpl
टॉप स्पीड180 kmph180 kmph

किफायती कीमत

टोयोटा की fortuner भारत के अंदर एक कपलिंग विकल्प के रूप में सामने आती है। टोयोटा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक SUV को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टोयोटा कंपनी ने अपनी इस लोक्रप्रिय SUV, fortuner को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹33.43 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹51.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटEMIडाउन पेमेंट
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.7 लीटर पेट्रोल एमटी 4X2₹1,33,843₹10,00,000
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.7 लीटर पेट्रोल एटी 4X2₹1,37,425₹10,00,000
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.7 लीटर पेट्रोल एमटी 4X4₹1,38,208₹10,40,000
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.7 लीटर पेट्रोल एटी 4X4₹1,41,780₹10,40,000
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 लीटर लीजेंडर 4X2 एटी₹1,45,354₹10,80,000
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 लीटर लीजेंडर 4X4 एटी₹1,49,003₹11,20,000

यह भी देखिए: Triumph ने भारत में उतारी अपनी सबसे सस्ती बाइक, जानिए इतनी सस्ती कीमत

Leave a Comment