टाटा Curvv जल्द ही होगी भारतीय मार्किट में लांच
टाटा मोटर, भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में भरोसे और सेफ्टी का दूसरा नाम है। यह ग्लोबली प्रसिद्ध भारतीय कार मेकर कंपनी है।
टाटा मोटर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट को तेज़ी से बढ़ता हुआ देख, अब जल्द ही अपनी नई कार को लांच करने वाली है।
इस कार का नाम टाटा curvv है, जो की एक मिड साइज SUV है। यह कार अपने साथ स्टाइल, फंक्शनलिटी और इनोवेशन का शानदार ब्लेंड लेके आएगी।
टाटा curvv में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में SUV की रुग्गड़नेस को कूप की स्लीकनेस्स के साथ जोड़ता है।
इसके अलावा इस कार में आपको बोल्ड क्लाद्डिंग दी गई है, जो की इस कार में पावर और केपेबिलिटी को दर्शाती है।
साथ ही इस कार में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन और डायनामिक प्रोपोरशन देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार में एलेगन्स का टच देंगे।
और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए
SWIPE UP
Learn more