टाटा Curvv
टाटा मोटर, भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में भरोसे और सेफ्टी का दूसरा नाम है। यह ग्लोबली प्रसिद्ध भारतीय कार मेकर कंपनी है। टाटा मोटर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट को तेज़ी से बढ़ता हुआ देख, अब जल्द ही अपनी नई कार को लांच करने वाली है। इस कार का नाम टाटा curvv है, जो की एक मिड साइज SUV है। यह कार अपने साथ स्टाइल, फंक्शनलिटी और इनोवेशन का शानदार ब्लेंड लेके आएगी। आइये जानते है की क्यों टाटा की ये नई आने वाली मिड SUV होगी भारतीय मार्किट के लिए खास।
आकर्षक डिज़ाइन

टाटा curvv में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में SUV की रुग्गड़नेस को कूप की स्लीकनेस्स के साथ जोड़ता है। इस कार में आपको उठी हुई राइड हैघट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको बोल्ड क्लाद्डिंग दी गई है, जो की इस कार में पावर और केपेबिलिटी को दर्शाती है। साथ ही इस कार में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन और डायनामिक प्रोपोरशन देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार में एलेगन्स का टच देंगे।
मॉडर्न फीचर
टाटा curvv के इंटीरियर में आपको स्पेसियस और ड्राइवर फोकस्ड केबिन देखने को मिल जायेगा, जो की मॉडर्न और अनकलाटर्ड लेआउट के साथ आएगा। इस कार में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी । इस कार में आपको 12.3 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी देखने को मिल जायेगा, जो की स्पीड, फ्यूल लेवल और टर्न बाए टर्न नेविगेशन जैसे फीचर को दिखाएगा।
दमदार परफॉरमेंस

टाटा की curvv में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 125 hp की पावर और 225 nm का पीक टार्क पैदा करेगा । इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिलेगा। इसके अलावा यह कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प भी दिया जायेगा। यह इंजन इस कार में 115 hp की पावर और 260 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के विकल्प देखने को मिलेंगे।
इंजन | पावर (HP) | पीक टार्क (Nm) | ट्रांसमिशन |
---|---|---|---|
पेट्रोल (1.2 लीटर) | 125 | 225 | मैन्युअल, आटोमेटिक |
डीजल (1.5 लीटर) | 115 | 260 | मैन्युअल, आटोमेटिक |
क्या होगी कीमत
टाटा मोटर भारतीय मार्किट को हमेशा से ही किफायती गाड़िया देती आरही है। यह कंपनी अपनी नई curvv को भी भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके कुछ सूत्रों दवारा यह बताया गया है की, इस कार की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹10.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।