Tata की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV Curvv

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त सभी कार एंथोसिएस्ट इस वक्त टाटा मोटर की नई आने वाली इलेक्ट्रिक कार का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।  

इस नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV का नाम टाटा Curvv EV है। यह कार असल में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, जो की SUV की प्रक्टिकलिटी को कूप डिज़ाइन की स्लीकनेस्स के साथ जोड़ेगी।  

इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जायेगा। 

टाटा Curvv EV में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की SUV की रुग्गदनेस को कूप कार के स्पोर्टी करैक्टर के साथ मिक्स करेगा।  

इस कार में आपको फ्रंट में चारिस्मैटिक प्रजेंस देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार को इसकी ऊँची हाइट से मिलेगी। इस कार में आपको बोल्ड क्लाद्डिंग और वाइड LED लाइट बार भी देखने को मिल जाएगी।  

इस कार में आपको स्प्लिट LED हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे। साथ ही इस कार में आपको अग्ग्रेस्सिवेली स्टाइल की गई ग्रिल भी देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार में दयनामिस्म को दर्शाएगी। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP