टाटा मोटर की नई Curvv EV
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त सभी कार एंथोसिएस्ट इस वक्त टाटा मोटर की नई आने वाली इलेक्ट्रिक कार का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV का नाम टाटा Curvv EV है। यह कार असल में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, जो की SUV की प्रक्टिकलिटी को कूप डिज़ाइन की स्लीकनेस्स के साथ जोड़ेगी। इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड देखने को मिल सकता है। आइये और जानते है टाटा Curvv EV के बारे में।
आकर्षक डिज़ाइन

टाटा Curvv EV में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की SUV की रुग्गदनेस को कूप कार के स्पोर्टी करैक्टर के साथ मिक्स करेगा। इस कार में आपको फ्रंट में चारिस्मैटिक प्रजेंस देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार को इसकी ऊँची हाइट से मिलेगी। इस कार में आपको बोल्ड क्लाद्डिंग और वाइड LED लाइट बार भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको स्प्लिट LED हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे। साथ ही इस कार में आपको अग्ग्रेस्सिवेली स्टाइल की गई ग्रिल भी देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार में दयनामिस्म को दर्शाएगी।
इस कार में आपको स्लोपिंग रूफलाइन भी देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार को कूप जैसी प्रोफाइल देगी। इस कार में आपको फ्लश फिटिंग डोर हैंडल देखने को मिल जायेंगे। यह कार कनेक्टेड LED टेल लाइट के साथ आएगी। इस कार में आपको स्लीक एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा।
इसके अलावा इस कार में आपको कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन दिया जायेगा। इस कार में आपको बड़ी फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी देखने को मिल जायेगा। यह कार फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी। इस कार के डिज़ाइन को लेके ये सारी जानकारी सूत्रों दवारा व् शोकेस की गई कार दवारा ली गई है। कंपनी ने अभी तक इस कार को लांच नहीं किया है।
दमदार परफॉरमेंस

टाटा की नई Curvv EV में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। इस कार को टाटा एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफार्म पे बनाएगी, जिसका नाम Acti ev है। यह कार पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ सकती है। सूत्रो के अनुसार इस कार में आपको 150 Kmph की टॉप स्पीड और 500 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिलेगी । यह कार 60 से 70 kwh की बैटरी के साथ आएगी ऐसी संभावना है। इस कार में आपको आरामदायक व् रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग के लिए प्रयाप्त पावर व् टार्क देखने को मिल सकता है ।
क्या होगी कीमत
टाटा मोटर की नई आने वाली Curvv EV अपने सेगमेंट में एक गेम चैंजेर इलेक्ट्रिक व्हीकल हो सकती है। संभावना है की इस कार में आपको कूप का आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और दमदार व् इको फ्रेंडली परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी बात सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹22 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।
यह भी देखिए: Royal Enfield को टक्कर देने BSA भारत में लांच करेगी अपनी नई 650cc बाइक, जानिए कीमत