Tata की Altroz Racer मिल सकती है किफायती कीमत पर

टाटा Altroz Racer में आपको कन्वेंशनल लुक के जगह पे ज्यादा एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्ट्राइकिंग विसुअल एलिमेंट देखने को मिल जाते है। 

यह कार ड्यूल टन पेंट स्कीम के साथ आती है। इस कार में आपको ट्विन वाइट स्ट्रिप देखने को मिल जाती है, जो की बोनट तक जाती है। 

इस कार में आपको ब्लॉकेड आउट एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जैसे की पिलर, ग्रिल, विंग मिरर और शार्क फिन ऐन्टेना, जो की इस कार को स्पोर्टी करैक्टर देते है। 

इस कार में आपको इसके एक्सटेरियर में Altroz Racer की बैजिंग देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको तीन आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है : एटॉमिक ऑरेंज, पियोर ग्रे और एवेन्यू वाइट।  

इस कार में आपको ड्राइवर सेंट्रिक केबिन देखने को मिल जाता है, जो की स्पोर्टिनेस्स और कम्फर्ट के ब्लेंड के साथ आता है। 

इस कार में आपको 10.25 इंच की बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP