ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे एडवांस इ-स्कूटर ब्रांड है जिसने समय के साथ अपने नए नए इ-स्कूटर लांच किया और कम बजट वाले लोगों का भी ध्यान रखा।
Ola के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को आप भी खरीद सकते हैं मात्र ₹87,779 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर।
ये एक बोहोत किफायती कीमत है इस प्रकार के व्हीकल के लिए। कंपनी इसपर काफी बढ़िया लोन ऑफर भी देती है। ओला और IDFC बैंक के कोलैबोरेशन के बाद आपको ये स्कूटर मात्र 6.99% के इंटरेस्ट पर मिल जायेगा।
आप इस स्कूटर को मात्र ₹4388 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको ₹1,650 रुपए किस्त देनी होगी अगले 5 सालों तक। ये एक बढ़िया डील है इतने बढ़िया स्कूटर के लिए।
Ola S1X के बेस मॉडल 2kW में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाती है एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसके साथ ये स्कूटर 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है और वो भी एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ।