Ola S1X 2kW है ब्रांड का सबसे सस्ता इ-स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे एडवांस इ-स्कूटर ब्रांड है जिसने समय के साथ अपने नए नए इ-स्कूटर लांच किया और कम बजट वाले लोगों का भी ध्यान रखा। ओला ने हल ही में अपनी एक एंट्री लेवल सीरीज S1X को शुरू किया जिनकी कीमत काफी किफायती है लेकिन परफॉरमेंस में कंपनी ने कोई भी कटौती नहीं की। इस सीरीज का सबसे बेस वैरिएंट है 2kW बैटरी पैक जिसमे आपको 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इस इ-स्कूटर में कंपनी ने काफी सारे एडवांस फीचर तो दिए ही साथ ही इसकी बैटरी पर आपको मिलती है 8 साल की वारंटी।
जानिए ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
Ola के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को आप भी खरीद सकते हैं मात्र ₹87,779 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। ये एक बोहोत किफायती कीमत है इस प्रकार के व्हीकल के लिए। कंपनी इसपर काफी बढ़िया लोन ऑफर भी देती है। ओला और IDFC बैंक के कोलैबोरेशन के बाद आपको ये स्कूटर मात्र 6.99% के इंटरेस्ट पर मिल जायेगा। आप इस स्कूटर को मात्र ₹4388 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको ₹1,650 रुपए किस्त देनी होगी अगले 5 सालों तक। ये एक बढ़िया डील है इतने बढ़िया स्कूटर के लिए।
मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Ola S1X के बेस मॉडल 2kW में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाती है एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसके साथ ये स्कूटर 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है और वो भी एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ।
साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक बढ़िया 2kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 91 किलोमीटर की लम्बी रेंज। साथ ही ओला एक फास्ट चार्जर भी देता है जो मात्र 7 घंटों में इस स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज कर देता है। इस बैटरी पर आपको 8 साल की वारंटी भी मिलती है जो इसको और भी बढ़िया ऑप्शन बना देती है।
ओला के इस बेस मॉडल स्कूटर में आपको नॉमिनल फीचर मिलते हैं जैसे की एक 3.5 इंच की LCD स्क्रीन, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, बड़ा बूट, LED लाइट, स्टील रिम, ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, राइडिंग मोड, USB चार्जर व और भी बोहोत से फीचर। अगर आपको एक कम कीमत वाले हाई-स्पीड स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी देखिए: अब केवल ₹55,000 रुपए की कीमत पर मिलेगा नया Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर