ओकाया की नई Ferrato Disruptor

भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत के अंदर नए प्लेयर मार्किट के अंदर आ रहे है और पुराने बनाए बनाये ब्रांड को टक्कर दे रहे है। 

ओकाया जो की एक जानी मानी बैटरी मैन्युफैक्चरर है, इन्होने भी भारत के अंदर बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को देख, भारत के अंदर अपनी नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है।  

ओकाया disruptor एक स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको कंटेम्पररी फैरेड एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। 

इस बाइक में आपको ट्विन LED हेडलैंप सेटअप देखने को मिल जाता है, जो की फ्रंट एप्रन में दिया गया है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको फ्लोटिंग टेल सेक्शन दिया गया है। 

यह बाइक स्प्लिट ग्रैब रेल और साइड स्कर्ट्स के साथ आती है, जो की इसके फायरिंग को और भी ज्यादा डायनामिक लुक देती है। 

ओकाया की disruptor एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 6.37 kw की पीक पावर आउटपुट वाली मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक में थ्रिलिंग राइड का अनुभव देती है। 

जानिए क्या है कीमत व EMI प्लान