ओकाया की नई Ferrato Disruptor
भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत के अंदर नए प्लेयर मार्किट के अंदर आ रहे है और पुराने बनाए बनाये ब्रांड को टक्कर दे रहे है। ओकाया जो की एक जानी मानी बैटरी मैन्युफैक्चरर है, इन्होने भी भारत के अंदर बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को देख, भारत के अंदर अपनी नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है। इस नई प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल का नाम ओकाया disruptor है। आइये जानते है की क्यों है यह मोटरसाइकिल इतनी खास।
डिज़ाइन और फीचर

ओकाया disruptor एक स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको कंटेम्पररी फैरेड एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको ट्विन LED हेडलैंप सेटअप देखने को मिल जाता है, जो की फ्रंट एप्रन में दिया गया है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको फ्लोटिंग टेल सेक्शन दिया गया है। यह बाइक स्प्लिट ग्रैब रेल और साइड स्कर्ट्स के साथ आती है, जो की इसके फायरिंग को और भी ज्यादा डायनामिक लुक देती है। इस बाइक में आपको 17 इंच के काले एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, जो की सोफिस्टिकेशन का टच लाते है।
इस बाइक को भारत के अंदर तीन रंगो के विकल्प में लांच किया गया है: इन्फर्नो रेड, थंडर ब्लू और स्टील्थ ब्लैक। यह बाइक में आपको न केवल कमाल का एस्थेटिक देखने को मिल जाता है, बल्कि इसमें आपको कई मॉडर्न फीचर भी दिए गए है। इस बाइक में आपको डिजिटल हाइब्रिड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप की जानकारी दिखता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी भी दी गई है।
दमदार परफॉरमेंस

ओकाया की disruptor एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 6.37 kw की पीक पावर आउटपुट वाली मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक में थ्रिलिंग राइड का अनुभव देती है। इस बाइक में आपको 3.97 kwh की LFP बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की अपने एक्सटेंडेड लाइफ सपं और सुपीरियर थर्मल स्टेबिलिटी के लिए जानी जाती है। इस बाइक में आपको 129 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी, इसके अलावा इस बाइक में आपको 95 kmph की टॉप स्पीड भी दी जाएगी।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
मोटर | 6.37 kW पीक पावर आउटपुट |
बैटरी | 3.97 kWh LFP बैटरी |
रेंज | 129 km (सिंगल चार्ज पर) |
टॉप स्पीड | 95 kmph |
किफायती कीमत
ओकाया कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई ferrato disruptor को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.60 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह बाइक भारत के अंदर रिवोल्ट RV400 और टॉर्क की करतोस मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, जो की बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आये, तो आपके लिए यह बाइक एक बढ़िया विकल्प हो सकती है ।
यह भी देखिए: Mahindra Thar का नया इलेक्ट्रिक अवतार होगा 550Km रेंज के साथ लांच, जानिए कीमत