BYD Seal Electric Sedan

BYD सील में आपको ओसियन एस्थेटिक के इर्द गिर्द ही डिज़ाइन फिलोसोफी देखने को मिल जाती है। 

इस कार में आपको स्लीक लाइन और स्मूथ कर्व देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में सेरेनिटी और दयनामिस्म को दर्शाते है। 

इस कार में आपको फ्रंट में शार्प LED हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इंटीग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आता है । 

BYD Seal में आपको दो प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है : 61.4 Kwh की बैटरी और 82.5 kwh की बैटरी। 

जहा पे इस कार के 61.4 kwh वाली बैटरी में आपको 204 PS की पावर और 310 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । 

इस कार में आपको 650 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है । 

जानिए BYD Seal की कीमत और EMI प्लान