मारुती सुजुकी एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों की रेलिएबलिटी और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है।
मारुती सुजुकी ने अभी हाल ही में अपनी नई ग्रैंड विटारा SUV को 2023 में रिइंट्रोड्यूस किया था। मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मिड साइज SUV है।
इस कार को सुजुकी ने अपने लाइनअप में ब्रेज़्ज़ा से ऊपर रखा है। इस कार में आपको सुजुकी की इंजीनियरिंग और मारुती सुजुकी की किफायती होने की लिगेसी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है।
मारुती सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को इसके कम्पटीशन से अलग बनता है।
इस कार में आपको सिग्नेचर ग्रिल क्रोम के एक्सेंट के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट और फोग लैंप देखने को मिल जाते है।
मारुती सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा भारत के अंदर आपको दो इंजन विकल्प में देखने को मिल जाती है: 1.5 लीटर का k सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम।