KIA की EV6 SUV

किआ की नई EV6 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको रियर व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव का पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है। 

इस कार में आपको रियर व्हील ड्राइव में दो मोटर के विकल्प देखने को मिल जाते है, जहा पे की बेस मॉडल में आपको 167 hp की पावर और GT लाइन मॉडल में 229 hp की पावर देखने को मिल जाती है। 

इसके अलावा इस GT लाइन मॉडल में आपको 350 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। वही इस कार आल व्हील ड्राइव में आपको ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिल जाता है। 

जहा पे आपको 325 hp की पावर और 605 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। 

यह कार मत्र 4.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको 77.4 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है.

इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹60.95 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹65.95 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। 

जानिए इस इलेक्ट्रिक कार का EMI प्लान