708Km रेंज के साथ KIA की पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी हुई लांच, जानिए चौंकाने वाली कीमत

KIA की EV6 SUV

किआ एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के ऑटोमोटिव उद्योग में अपनी गाड़ियों के स्टाइल, अफ्फोर्डबिलिटी और टेक्नोलॉजी के चलते धूम मचा रही है। किआ की नई इलेक्ट्रिक कार, EV6 भारत के अंदर इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस कार को किआ कंपनी ने 2022 में लांच किया था। इस कार ने अपनी शानदार रेंज, आकर्षक डिज़ाइन और एक्ससिटिंग परफॉरमेंस के चलते बहुत ही जल्द भारत के अंदर सभी कार एंथोसिएस्ट का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था।

आकर्षक डिज़ाइन

EV6 SUV
EV6 SUV

किआ की नई EV6 में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट के साथ आता है । इस कार में आपको फ्रंट में स्लीक और बंद टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस कार के इलेक्ट्रिक नेचर को दर्शाती है। इस कार में आपको शार्प एंगल और बोल्ड करैक्टर लाइन भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को स्पोर्टी स्टान्स देती है। इस कार में आपको रियर में अनोखी बुमेरांग आकार की टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जो की कार में दयनामिस्म लाती है। इस कार में आपको स्पेसियस कर आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है।

इस कार में किआ कंपनी ने हाई क्वालिटी मटेरियल और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन का इस्तेमाल कर प्रीमियम फील दी है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ इस कार को एयरी और इंविटिंग अम्बिएंस देती है। इस कार में पैसेंजर के कम्फर्ट का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखा गया है। इस कार में आपको बढ़िया लेग रूम और हेड रूम फ्रंट और रियर सीट में देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको कार्गो स्पेस की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है।

दमदार परफॉरमेंस

EV6 SUV
EV6 SUV

किआ की नई EV6 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको रियर व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव का पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको रियर व्हील ड्राइव में दो मोटर के विकल्प देखने को मिल जाते है, जहा पे की बेस मॉडल में आपको 167 hp की पावर और GT लाइन मॉडल में 229 hp की पावर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस GT लाइन मॉडल में आपको 350 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। वही इस कार आल व्हील ड्राइव में आपको ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिल जाता है। जहा पे आपको 325 hp की पावर और 605 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह कार मत्र 4.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको 77.4 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को 708 km तक की शानदार रेंज देदेती है।

पैरामीटरविवरण
वाहन मॉडलकिआ EV6
पावरट्रेनरियर व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव
रियर व्हील ड्राइवबेस मॉडल: 167 hp, GT लाइन मॉडल: 229 hp
पीक टार्क (रियर ड्राइव)GT लाइन मॉडल: 350 Nm
आल व्हील ड्राइव325 hp, 605 Nm
0 से 100 kmph रफ़्तार4.5 सेकंड
बैटरी कैपेसिटी77.4 kwh
रेंज708 km

किफायती कीमत

किआ की नई EV6 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है। इस कार में आपको बेहेतरीन परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया गया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹60.95 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹65.95 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (लाख)डाउन पेमेंट (लाख)लोन राशि (लाख)लोन अवधि (वर्ष)EMI( रुपये)
जीटी लाइन (RWD)60.9512.1948.76513,200
जीटी लाइन (AWD)65.9513.1952.76514,300

यह भी देखिए: 60km/h माइलेज के साथ TVS की 160cc बाइक मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment