KIA EV9 इलेक्ट्रिक SUV
भारत के अंदर SUV मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस वक्त मार्किट में हर कोई अपने लिए एक SUV खरीदना चाहता है।
किआ की नई आने वाली EV9 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV होगी। इस कार में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जायेंगे : RWD और AWD।
जहा पे इस कार के RWD वैरिएंट में आपको 203 hp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा।
वही इस कार के AWD वैरिएंट में आपको ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 383 PS की पावर और 700 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
इस कार में आपको 99.8 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार को 480 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेगी।
किआ कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है।
जानिए कब तक होगी ये इलेक्ट्रिक SUV लांच और क्या होगी कीमत
Learn more