किआ जल्द भारत में लांच कर सकती है अपनी सबसे लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी

KIA की नई EV9

भारत के अंदर SUV मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस वक्त मार्किट में हर कोई अपने लिए एक SUV खरीदना चाहता है। SUV की इस बढ़ती डिमांड को देख कई कम्पनिया अब अपनी नई SUVs पे काम कर रही है। भारत के अंदर आने वाले समय में लांच होने वाली SUVs में किआ कंपनी की EV9 एक बहुत ही ज्यादा चर्चित इलेक्ट्रिक SUV है। किआ जो की एक साउथ कोरियाई ब्रांड है, जानी जाती है इनकी गाड़ियों में मिलने वाली रेलिएबलिटी और फीचर रिच केबिन के लिए। यह कंपनी को भारतीय मार्किट के अंदर भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

किआ मोटर ने भारत के अंदर अपनी शुरुवात सेल्टोस कार से करी थी, जो की आज भी भारतीय मार्किट में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली SUVs की सूचि में अपना नाम लिखती है। किआ की नई EV9 असल में एक तीन रौ वाली बड़ी इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो की अपने साथ कम्फर्ट, फंक्शनलिटी और इम्प्रेससिवे परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन लाएगी। अगर आप भी आने वाले समय में एक नई इलेक्ट्रिक SUV खरीदने का सोच रहे है, तो किआ की ये कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ की नई EV9
किआ की नई EV9

किआ की नई EV9 में आपको बोक्सी और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल सकता है । ये डिज़ाइन इस कार को सोफिस्टिकेशन और रुग्गदनेस का कॉम्बो देगा। EV9 में आपको बड़े व्हील आर्च और फ्लश दूर हैंडल देखने को मिल सकता है जो की इस कार को मुसुक्लर स्टान्स देगा। इस कार में आपको बड़ी पनोरमानिक विंडो भी मिल सकती है। इसके अलावा EV9 में आपको किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल भी दी जाएगी ऐसा उम्मीद की जा रही है लेकिन ये ग्रिल इलेक्ट्रिक व्हीकल की होने के कारण होने के कारण थोड़े बहुत बदलाव के संग आ सकती है ।

दमदार परफॉरमेंस

किआ की नई EV9
किआ की नई EV9

किआ की नई आने वाली EV9 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है। इस कार में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल सकते है: RWD और AWD। जहा पे इस कार के RWD वैरिएंट में आपको 203 hp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। वही इस कार के AWD वैरिएंट में आपको ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिलने की उम्मीद है जो की इस कार में 383 PS की पावर और 700 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 99.8 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल सकती है जो की इस कार को 480 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज में दे सकती है।

पैरामीटरRWD वैरिएंटAWD वैरिएंट
पावर (hp)203383
टार्क (Nm)350700
बैटरी (kWh)99.899.8
रेंज (Km)480480

क्या होगी कीमत

किआ कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। किआ ने अपनी नई EV9 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच करने का सोचा है। यह कार किआ कंपनी की एक फ्लैगशिप प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV होगी। इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹80 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। इस कार के लांच को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।

यह भी देखिए: Toyota Innova Hycross अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत और आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment