हौंडा शाइन भारतीय मार्किट में एक लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो की अपनी रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के चलते पसंद की जाती है।
इस मोटरसाइकिल को हौंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2006 में लांच किया था। इस बाइक को कई बार बेस्ट सेल्लिंग मोटरसाइकिल का ख़िताब भी मिला है।
यह बाइक असल में क्वालिटी और प्रक्टिकलिटी पे ध्यान देती है। अगर आप भी एक अच्छी कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश में है, तो हौंडा शाइन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
हौंडा शाइन में आपको जो डिज़ाइन फिलोसोफी देखने को मिलती है, वो फंक्शनलिटी के ओर ज्यादा ध्यान देती है न की रेडिकल एस्थेटिक की ओर।
इस बाइक में आपको आरामदायक अपराइट राइडिंग पोजीशन देखने को मिल जाती है, जो की राइड के दौरान राइडर के कम्फर्ट का ख्याल रखती है।
इस बाइक में आपको 2019 में एक नया अपडेट देखने को मिला था, जिसके चलते अब इसमें आपको 5 स्पोक के नए एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।