BMW ने लॉन्च की अपनी नई 6 Series GT Signature, जानिए कीमत और फीचर्स

BMW इंडिया ने अपनी 6 Series GT लाइनअप को एक्सपैंड करते हुए टॉप-स्पेक 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर वेरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमत शुरू होती है ₹78.90 लाख से।  

यह रेगुलर 6 Series GT M स्पोर्ट की तुलना में ₹3.4 लाख मेहेंगी है और अपने साथ कई नए फीचर और ट्रिम स्पेसिफिक एलिमेंट पेश करती है जिससे ग्राहकों को मिलेगी और भी ज्यादा लक्ज़री और शानदार ड्राइविंग का मज़ा। 

देखने में, M स्पोर्ट सिग्नेचर ट्रिम M स्पोर्ट ट्रिम से बहुत अलग नहीं है। मुख्य एनहांसमेंट में सॉफ्ट-क्लोजिंग डोर, फूल-इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ फ्रंट ‘कम्फर्ट सीट्स’, मेमोरी फ़ंक्शन और लुम्बार सपोर्ट, साथ ही पीछे की सीटों के लिए विशेष बैकरेस्ट कुशन शामिल हैं।  

ये कम्फर्टेबले लक्ज़री सीटें स्पेशल स्टिचिंग और ब्लैक कंट्रास्ट पाइपिंग के साथ डकोटा लेदर से इक्विप होकर आती हैं। 

फीचर सेट में रिमोट कंट्रोल पार्किंग, बिना चाबी के एंट्री, आटोमेटिक लॉकिंग, पावर्ड टेलगेट और दो 10.25-इंच स्क्रीन के साथ रियर सीट एंटरटेनमेंट प्रोफेशनल के साथ BMW डिस्प्ले की शामिल है। 

एडिशनल फीचर्स में फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हरमन कार्डन 16-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम , एक टू-पार्ट पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल सनब्लाइंड शामिल हैं। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP