BMW ने लॉन्च की अपनी नई 6 Series GT सिग्नेचर, जानिए कीमत और फीचर्स

नई BMW 6 Series GT सिग्नेचर

BMW इंडिया ने अपनी 6 Series GT लाइनअप को एक्सपैंड करते हुए टॉप-स्पेक 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर वेरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमत शुरू होती है ₹78.90 लाख से। यह रेगुलर 6 Series GT M स्पोर्ट की तुलना में ₹3.4 लाख मेहेंगी है और अपने साथ कई नए फीचर और ट्रिम स्पेसिफिक एलिमेंट पेश करती है जिससे ग्राहकों को मिलेगी और भी ज्यादा लक्ज़री और शानदार ड्राइविंग का मज़ा।

लक्ज़री डिज़ाइन और फीचर्स

नई BMW 6 Series GT सिग्नेचर
Source: BMW

देखने में, M स्पोर्ट सिग्नेचर ट्रिम M स्पोर्ट ट्रिम से बहुत अलग नहीं है। मुख्य एनहांसमेंट में सॉफ्ट-क्लोजिंग डोर, फूल-इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ फ्रंट ‘कम्फर्ट सीट्स’, मेमोरी फ़ंक्शन और लुम्बार सपोर्ट, साथ ही पीछे की सीटों के लिए विशेष बैकरेस्ट कुशन शामिल हैं। ये कम्फर्टेबले लक्ज़री सीटें स्पेशल स्टिचिंग और ब्लैक कंट्रास्ट पाइपिंग के साथ डकोटा लेदर से इक्विप होकर आती हैं।

फीचर सेट में रिमोट कंट्रोल पार्किंग, बिना चाबी के एंट्री, आटोमेटिक लॉकिंग, पावर्ड टेलगेट और दो 10.25-इंच स्क्रीन के साथ रियर सीट एंटरटेनमेंट प्रोफेशनल के साथ BMW डिस्प्ले की शामिल है। एडिशनल फीचर्स में फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हरमन कार्डन 16-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम , एक टू-पार्ट पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल सनब्लाइंड शामिल हैं।

परफॉरमेंस और सेफ्टी

नई BMW 6 Series GT सिग्नेचर
Source: BMW

620d M स्पोर्ट सिग्नेचर वेरिएंट बाकी 6 Series GT मॉडल के जैसा 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस है। यह इंजन 190hp की बेहतरीन पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करके देता है जिसका रिजल्ट होता है शानदार ड्राइविंग और गज़ब की हैंडलिंग। यह डीजल इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 6 Series GT सिर्फ 7.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

6 सीरीज GT M स्पोर्ट सिग्नेचर के सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और बहुत कुछ शामिल हैं।

क्या है कीमत ?

BMW 6 Series GT की कीमत अब पेट्रोल वेरिएंट के लिए ₹73.50 लाख से ₹76.90 लाख और डीजल वेरिएंट के लिए ₹75.50 लाख से ₹78.90 लाख है। यह भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और ऑडी A6 की कॉम्पिटिटर बनी हुई है।

यह भी देखिए: MG जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार, पूरी डिटेल्स जानिए

Leave a Comment