बजाज ऑटो एक भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी टू व्हीलर की रिलायबिलिटी और लौ मेन्टेन्स के लिए जानी जाती है।
भारत के अंदर बजाज ने अभी हाल ही में दुनिया की पहेली CNG मोटरसाइकिल को लांच किया है।
नई बजाज Freedom 125 CNG में आपको 125 cc का पावरफुल एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है।
यह इंजन इस बाइक में 9.5 PS की पावर 8000 rpm पे और 9.7 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है ।
इस बाइक में आपको 102 km/kg की माइलेज इसमें CNG से देखने को मिल जाती है। वही पेट्रोल से इस बाइक में आपको 65 Kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। यह बाइक में आपको पेट्रोल और CNG मिला के 330 Km की राइडिंग रेंज दी गई है।
इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,10,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।