अब मात्र ₹2,000 की EMI पर आप भी खरीद सकते हैं Bajaj Freedom 125 CNG बाइक

बजाज की नई फ्रीडम 125 CNG

बजाज ऑटो एक भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी टू व्हीलर की रिलायबिलिटी और लौ मेन्टेन्स के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर बजाज ने अभी हाल ही में दुनिया की पहेली CNG मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस बाइक का नाम फ्रीडम 125 CNG रखा गया है। यह बाइक असल में उन ग्राहकों के लिए बनाई गई है, जो की अपने रोज़ के कम्यूट के लिए एक किफायती विकल्प की तलाश में है।

आकर्षक डिज़ाइन

Bajaj Freedom 125 CNG
Bajaj Freedom 125 CNG

नई बजाज फ्रीडम 125 CNG में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अन्य ट्रेडिशनल कम्यूटर मोटरसाइकिल से अलग बनता है। इस बाइक में आपको बोल्ड, कॉम्पैक्ट और फंक्शनल एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको एक्सपोज्ड ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिल जाता है। जो की इस बाइक में विसुअल अपील को बढ़ाने के साथ साथ, इस बाइक को हलका भी रखता है।

इस बाइक में आपको CNG टैंक सीट के निचे देखने को मिल जाता है। ऐसा करने से इस बाइक में आपको स्लीक बॉडी देखने को मिल जाती है। यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे लम्बी और आरामदायक सीट के साथ आती है। इस बाइक में आपको ऊँचे हैंडलबार दिए गए है, जो की कण्ट्रोल को बेहतर बनाते है। यह बाइक 17 इंच के फ्रंट व्हील और 16 इंच के रियर व्हील के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

नई बजाज Freedom 125 CNG में आपको 125 cc का पावरफुल एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 9.5 PS की पावर 8000 rpm पे और 9.7 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है । इस बाइक में आपको 102 km/kg की माइलेज इसमें CNG से देखने को मिल जाती है। वही पेट्रोल से इस बाइक में आपको 65 Kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। यह बाइक में आपको पेट्रोल और CNG मिला के 330 Km की राइडिंग रेंज दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार125 cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर9.5 PS @ 8000 rpm
पीक टार्क9.7 Nm @ 6000 rpm
CNG माइलेज102 km/kg
पेट्रोल माइलेज65 Kmpl
पेट्रोल और CNG की मिलाकर रेंज330 Km

किफायती कीमत

बजाज भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई बजाज फ्रीडम 125 CNG को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,10,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (25%)EMI
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum₹95,000₹23,750₹2,015
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED₹1,05,000₹26,250₹2,179
Bajaj Freedom 125 NG04 Disc LED₹1,10,000₹27,500₹2,281

यह भी देखिए: 600Km रेंज के साथ लांच होगी नई MG Cloud इलेक्ट्रिक गाडी, मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment