भारत में जल्द आने वाली नई गाड़िया
भारत के अंदर इस वक्त ऑटोमोबाइल मार्किट में सभी ऑटोमोबाइल उत्साही और ग्राहक बहुत उत्सुक है। भारतीय मार्किट में आने वाले कुछ महीनो में नई गाड़िया लांच होती देखने को मिलने वाली है। ये नई गाड़ियों में सेडान, SUVs और इलेक्ट्रिक गाड़िया शामिल है। इस वक्त इन नई आने वाली गाड़ियों में टोयोटा की Camry, किआ Syros और हुंडई Creta EV सबसे ज्यादा चर्चा में है। चलिए जानते है की कोनसी होंगी ये नई आने वाली गाड़िया और क्यों होंगी खास।
1. टोयोटा Camry
टोयोटा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर जल्द ही 11 दिसंबर 2024 को अपनी नई जनरेशन टोयोटा Camry को लांच करेगी। ये कार को टोयोटा TNGA K आर्किटेक्चर पे बनाई है। इस कार में आपको Lexus की गाड़ियों जैसा रेडिकल डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये कार अब एक्सटेंडेड लम्बाई के साथ देखने को मिल जाएगी हलाकि व्हीलबेस को उतना ही रखा गया है। Camry में आपको 2.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। ये इंजन दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलके 227 bhp की पॉवर पैदा कर सकता है।
2. किआ Syros
किआ Syros को 19 दिसंबर 2024 को शोकेस किया जायेगा। इस कार को किआ कंपनी सॉनेट और सेल्टोस के बिच लाइनअप में रखने वाली है। ये कार असल में EV9 से प्रेरित एक बोक्सी डिज़ाइन वाली SUV होगी। इस कार में आपको आरामदायक केबिन स्पेस और रियर कम्फर्ट देखने को मिल जायेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है। सूत्रों के अनुसार ये कार 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन के विकल्प में आएगी।
3. हुंडई Creta EV
हुंडई कंपनी जल्द ही आने वाले साल में अपनी नई कार को लांच करेगी। इस कार का नाम हुंडई Creta EV होगा। ये कार असल में हुंडई की सबसे लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUV Creta का इलेक्ट्रिक अवतार होगी। इस कार को हुंडई कंपनी भारत में चेन्नई में बनाएगी। ये कार टाटा Curvv EV और MG ZS EV से मुकाबला करेगी । इस कार में आपको 45 kWh की बैटरी और 500 km की रेंज देखने को मिल सकती है।
4. मारुती सुजुकी e Vitara
भारत के अंदर मारुती सुजुकी ने अपनी नई e Vitara कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करने वाली है। ये कार असल में मारुती सुजुकी की Vitara का इलेक्ट्रिक अवतार होगी। इस कार में आपको Heartect e स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पे बनाएगी। इस कार में आपको आपको दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल सकते है। जो की 49 kWh और 61 kWh की हो सकती है। ये कार 500 km की रेंज देगी ऐसी जानकारी सूत्रों दवारा दी गई है।
5. MG Cyberster
MG मोटर की भारत के अंदर अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए जल्द ही अपनी नई स्पोर्ट्स कार को लांच करने वाली है। ये कार जनुअरी 2025 में लांच कर दी जाएगी। इस कार का नाम Cyberster है। ये एक दो दरवाजो वाली इलेक्ट्रिक कनवर्टिबल रोडस्टर कार है। इस कार को CBU यूनिट के तौर पे इम्पोर्ट किया जायेगा। इस कार में आपको दो प्रकार की बैटरी का विकल्प देखने को मिल सकता है : 64 kWh और 77 kWh। इस कार की कीमत को लेके ऐसा कहा जा रहा है की ये कार ₹50 लाख रुपए से लेके ₹60 लाख रुपए तक की एक्स शोरूम की कीमत के साथ आ सकती है।
यह भी देखिए: जनवरी 2025 से होंगी टाटा मोटर की गाड़ियां महंगी, जिसके बाद दिख सकता है शेयर में बढ़िया मुनाफा?