अब मात्र ₹2 लाख रुपए की डाउन पेमेंट देकर आप भी खरीद सकते हैं नई टोयोटा Innova Hycross – जानिए पूरा प्लान

मत्र ₹42,313 रुपए की EMI पे घर लाए टोयोटा Innova Hycross

भारत के अंदर इस वक्त एक MPV कार बहुत चर्चा में है। इस कार का नाम Innova Hycross है। ये कार टोयोटा नमक एक जापानीज कार मैन्युफैक्चरर दवारा बनाई गई है। इस कार में आपको कमाल की रिलायबिलिटी और बिल्ड कॉलिटी देखने को मिल जाती है। ये कार इनोवेशन, आधुनिक स्टाइलिंग और फीचर का अच्छा मेल अपने साथ लेके आती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई फीचर लोडेड MPV की तलाश कर रहे है तो आपके लिए टोयोटा Innova Hycross एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

  • ये कार 4755 mm की लम्बाई, 1850 mm की चौड़ाई और 1795 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है।
  • Innova Hycross में आपको बोल्ड टरपेजोइडल ग्रिल देखने को मिल जाती है।
  • इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

Innova Hycross
Innova Hycross

टोयोटा Innova Hycross में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार एग्रेसिव स्टान्स के साथ आती है। इस कार में आपको ट्रेडिशनल SUV से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार 4755 mm की लम्बाई, 1850 mm की चौड़ाई और 1795 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। ये कार 2850 mm का व्हीलबेस साथ लाती है। इस कार में आपको स्पेसियस इंटेरूर और अच्छी हैंडलिंग देखने को मिल जाती है।

Innova Hycross में आपको बोल्ड टरपेजोइडल ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये कार स्लीक LED हेडलाइट और DRLs के साथ आती है। इस कार में आपको शुरुवाती वैरिएंट में काले रंग की ग्रिल और टॉप मॉडल में गन मेटल फिनिश वाली ग्रिल दी गई है। Hycross के रियर में आपको LED टेल लाइट दी गई है । ये LED टेल लाइट क्रोम की स्ट्रिप जुडी दी गई है। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है। Hycross के केबिन में हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

23.24 kmpl की शानदार माइलेज

Innova Hycross
Innova Hycross

टोयोटा की Innova Hycross में पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए दो प्रकार के पॉवरट्रेन का विकल्प देखने को मिल जाता है। जिसमे से पहला पॉवरट्रेन 2 लीटर के पेट्रोल नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का है। ये इंजन इस कार में 175 PS की पावर और 209 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। Innova Hycross में आपको एक हाइब्रिड पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाता है जो की इसी 2 लीटर के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करता है लेकिन साथ में इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल करता है। इस हाइब्रिड वैरिएंट में आपको 186 PS की पावर और 188 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। टोयोटा Innova Hycross में आपको हाइब्रिड वैरिएंट में 23.24 kmpl की माइलेज हाइब्रिड में और 16.13 kmpl की माइलेज पेट्रोल इंजन में देखने को मिल जाती है।

इंजनपावर (PS)पीक टार्क (Nm)माइलेज
2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन175 PS209 Nm16.13 kmpl
2 लीटर पेट्रोल इंजन + इलेक्ट्रिक मोटर186 PS188 Nm23.24 kmpl

क्या है कीमत ?

टोयोटा Innova Hycross में आपको छे एयर बैग, VSC और TPMS जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर और ADAS सुइट के साथ आती है। टोयोटा कंपनी ने अपनी इस कार को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.94 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹31.34 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI
Innova Hycross GX 7STR₹19.94 लाख₹2,00,000₹42,313
Innova Hycross GX 8STR₹19.99 लाख₹2,00,000₹42,419
Innova Hycross GX (O) 8STR₹21.16 लाख₹2,20,000₹44,797
Innova Hycross GX (O) 7STR₹21.30 लाख₹2,20,000₹44,948
Innova Hycross VX 7STR Hybrid₹26.31 लाख₹3,00,000₹55,490
Innova Hycross VX 8STR Hybrid₹26.36 लाख₹3,00,000₹55,596
Innova Hycross VX(O) 7STR Hybrid₹28.29 लाख₹3,20,000₹59,387
Innova Hycross VX(O) 8STR Hybrid₹28.34 लाख₹3,20,000₹59,484
Innova Hycross ZX Hybrid₹30.70 लाख₹3,50,000₹64,579
Innova Hycross ZX(O) Hybrid₹31.34 लाख₹3,50,000₹65,419

यह भी देखिए: आने वाली महीनों में लांच होंगी 5 नई प्रीमियम गाड़ियां – Maruti की EV से Kia की सबसे सस्ती SUV तक

Leave a Comment