सबसे पहले जानिए नई रॉयल एनफील्ड Bear 650 बाइक के सभी वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड की नई 650cc की स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल

भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल मार्किट में एक जाना माना नाम है। ये मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में अपनी क्लासिक और रेट्रो डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की मोटरसिकलो को रुग्गदनेस और एडवेंचर से जोड़ के देखा जाता है। रॉयल एनफील्ड ने भारत में अभी हाल ही में अपनी एक नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड Bear 650 है।

ये मोटरसाइकिल अपने आकर्षक डिज़ाइन के कारण इस वक्त भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में बहुत चर्चा में है। रॉयल एनफील्ड अब अपने लाइनअप को बढ़ाने में लगी हुई है जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को लांच किया गया है। ये मोटरसाइकिल को एक स्क्रेम्ब्लेर के तौर पे लाइनअप में लगाया गया है। Bear 650 न केवल रॉयल एनफील्ड के हेरिटेज को दर्शाती है बल्कि इस कंपनी की अच्छी इंजीनियरिंग भी झलक भी दिखाती है।

स्लीक और कॉम्पैक्ट बॉडी

royalenfield interceptor bear 650 right side view0 2

रॉयल एनफील्ड Bear 650 में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल रेट्रो और आधुनिक एलिमेंट के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक लाइन और कॉम्पैक्ट बॉडी दी गई है जो इस मोटरसाइकिल को एक अनोखा डिज़ाइन देती है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस मोटरसाइकिल में मजबूत फ्रेम का इस्तेमाल किया है जो इस बाइक के एस्थेटिक को भी बढ़ाता है। ये मोटरसाइकिल भारत में अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है।

पावर, परफॉरमेंस और कीमत

151068778

रॉयल एनफील्ड की Bear 650 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलत है। ये मोटरसाइकिल 648 cc का एयर कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 47.4 PS की पावर 7,150 rpm पे और और 56.5 Nm का पीक टार्क 5150 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल अर्बन कम्यूटिंग और रुग्गड़ एडवेंचर के लिए बनाई गई है। Bear 650 में 43 mm का इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन सिस्टम फ्रंट में और ट्विन शॉक अब्सॉरबेर रियर में देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार648 cc एयर कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन
पावर47.4 PS @ 7,150 rpm
पीक टार्क56.5 Nm @ 5,150 rpm
सस्पेंशन (फ्रंट)43 mm इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन सिस्टम
सस्पेंशन (रियर)ट्विन शॉक अब्सॉरबेर

ये मोटरसाइकिल 184 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है वही इस मोटरसाइकिल की सीट हाइट 830 mm है। इस वक्त भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस सेगमेंट के अंदर Bear 650 का कोई भी प्रतिस्पर्धी नहीं है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल मत्र ₹3.39 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹3.59 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Royal Enfield Bear 650 Broadwalk White₹3,39,000₹67,800₹7,283
Royal Enfield Bear 650 Petrol Green₹3,44,000₹68,800₹7,369
Royal Enfield Bear 650 Wild Honey₹3,44,000₹68,800₹7,369
Royal Enfield Bear 650 Golden Shadow₹3,51,000₹70,200₹7,479
Royal Enfield Bear 650 Two Four Nine₹3,59,000₹71,800₹7,612

यह भी देखिए: Honda ने डेब्यू की अपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ

Leave a Comment