हौंडा ने EICMA 2024 में डेब्यू की अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

हौंडा कंपनी जल्द ही अपने पुरे लाइनअप को करेगी इलेक्ट्रिक

अभी इटली देश के मिलान शहर में EICMA 2024 का इवेंट शुरू हुआ है जहा पे हौंडा जो की एक जानी मानी जापानीज टू व्हीलर कंपनी है। इन्होने अपनी दो नई आधुनिक मोटरसाइकिल के कांसेप्ट मॉडल को शोकेस किया है। इन कांसेप्ट मोटरसाइकिल का नाम EV फन कांसेप्ट और EV अर्बन कांसेप्ट है। जिसमे से हौंडा EV फन कांसेप्ट हौंडा की पहेली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल को दर्शाती है। ये मोटरसाइकिल जल्द ही 2025 तक लांच कर दी जाएगी ।

वही EV अर्बन कांसेप्ट हौंडा कंपनी के अर्बन मोबिलिटी को लेके भविष्य के विज़न को दर्शाती है। हौंडा कंपनी अब अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप को एक्सपैंड करने की ओर ध्यान दे रही है। इस कंपनी का ये लक्ष्य है की ये जल्द ही 2040s तक अपने सभी मोटरबाइक प्रोडक्ट में कार्बन न्यूट्रैलिटी हासिल कर लेगी। साथ ही 2050s तक ये कंपनी अपने हर प्रोडक्ट में कार्बन न्यूट्रैलिटी हासिल करना चाहती है।

हौंडा EV फन कांसेप्ट

1 4
हौंडा EV फन कांसेप्ट

हौंडा कंपनी के अनुसार EV Fun कांसेप्ट एक ऐसी मोटरसाइकिल होगी जो की रीडरों को मजेदार और आरामदायक राइड का अनुभव कराएगी। ये मोटरसाइकिल हौंडा कंपनी की पहेली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल होगी। इस मोटरसाइकिल को इस तरह से डिज़ाइन किया जायेगा की ये किसी मिड साइज इंटरनल कंबस्शन इंजन मोटरसाइकिल जैसे परफॉरमेंस देगी। इस मोटरसाइकिल में आपको जिओमेट्रिक डिज़ाइन दिया जायेगा जो की इस मोटरसाइकिल को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक का लुक देगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है की ये मोटरसाइकिल 100 km तक की रेंज के साथ आएगी।

EV अर्बन कांसेप्ट

2 4
EV अर्बन कांसेप्ट

हौंडा कंपनी की नई आने वाली EV अर्बन कांसेप्ट मोटरसाइकिल इस वक्त अभी अपने शुरुवाती डेवलपमेंट फेज में है। ये मोटरसाइकिल अपने डिज़ाइन, फीचर और परफॉरमेंस में हौंडा कंपनी के अर्बन मोबिलिटी को लेके भविष्य के विज़न को दर्शाएगी। ये मोटरसाइकिल प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आएगी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का डिज़ाइन BMW CE 04 जैसा दिखाई देता है जो की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अभी तक इन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत और भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिए है।

यह भी देखिए: मात्र ₹7.89 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई नई Skoda Kylaq, मिलेगी 115 HP की पावर

Leave a Comment