Ather का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा बढ़िया ऑफर के साथ, जानिए पूरी डिटेल

Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय ग्राहक अब अपने लिए ICE इंजन वाली स्कूटरो को छोड़ इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन वाली स्कूटरो को खरीदना पसंद कर रहे है। इस बदलाव के पीछे भारत की सरकार के साथ साथ कई कंपनियों का भी योगदान रहा है। इन्ही कंपनियों में से एक Ather Energy भी है। ये असल में एक भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप है। ये कंपनी इलेक्ट्रिक रेवोलुशन की शुरुवात से ही भारत के अंदर अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेचती आरही है ।

Ather कंपनी की स्कूटरों में आपको अच्छी बिल्ड क्वालिटी, पावरफुल परफॉरमेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी का मिश्रण देखने को मिल जाता है। Ather Energy की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत में सभी ग्राहकों और स्कूटर उत्साहियों के बिच चर्चा में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather 450 Apex है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉरमेंस और डिज़ाइन में एक नया स्टैण्डर्ड सेट करती है। चलिए जानते है की क्यों है Ather 450 Apex भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

3 16

Ather 450 Apex का डिज़ाइन मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक दिया गया है। ये स्कूटर इडियम नील रंग में आती है जिसमे की आपको नारंगी रंग के एक्सेंट देखने को मिल जाते है। ये स्कूटर ट्रांसपेरेंट साइड पैनल के साथ आती है जो इस स्कूटर को मार्किट में अन्य सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा खास और अलग बनाती है। Ather की ये स्कूटर एल्युमीनियम फ्रेम पे बनाई गई है। 450 Apex में Ather कंपनी ने 12 इंच के एलाय व्हील का इस्तेमाल किया है। साथ ही ये स्कूटर आधुनिक और आकर्षक LED लाइटिंग के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

4 15 1

Ather की 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर सबसे अच्छी परफॉरमेंस देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। इस स्कूटर में आपको 157 km की रेंज दी गई है जो इसे 3.7 kWh की बैटरी के कारण मिलती है। इसके अलावा इस स्कूटर में जो इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल करि गई है वो इसमें 7 kW की पीक पावर और 26 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। 450 Apex की टॉप स्पीड 100 kmph की है। ये स्कूटर मत्र 2.9 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

विशेषताविवरण
रेंज157 km
बैटरी क्षमता3.7 kWh
मोटर पावर7 kW
टार्क26 Nm
टॉप स्पीड100 kmph

सस्पेंशन, ब्रेक और कीमत

Ather 450 Apex में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन फ्रंट में और सिंगल शॉक अब्सॉरबेर रियर में देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में ब्रैकिंग के लिए 200 mm की डिस्क का इस्तेमाल सामने वाले पहिये पे और 190 mm की डिस्क का इस्तेमाल पिछले पहिये पे किया जाता है। Ather कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। Ather 450 Apex की कीमत भारत में मत्र ₹1.95 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउनपेमेंटEMI
10,0005,945
15,0005,784
20,0005,622
25,0005,460

Leave a Comment