TVS Raider iGO बाइक में मिलेंगे ज्यादा फीचर और प्रीमियम क्वालिटी
भारत के अंदर इस वक्त सभी ग्राहकों और मोटरसाइकिल उत्साहियों के बिच TVS मोटर कंपनी की एक नई मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस नई लांच हुई मोटरसाइकिल का नाम TVS Raider iGO है। TVS भारत के अंदर एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की मोटरसाइकिलो को उनकी डियूराबिलिटी, स्टाइल और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है।
TVS की Raider भारत के अंदर एक बहुत लोकप्रिय एंट्री लेवल नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक को इसके आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर के लिए बहुत पसंद किया जाता है। TVS मोटर ने अब अपनी इसी मोटरसाइकिल के नए वैरिएंट TVS Raider iGO को भी भारत में लांच कर दिया है। इस नए वैरिएंट में आपको अब पहले से भी ज्यादा आधुनिक और नए फीचर देखने को मिल जाते है। आइए जानते है की क्या नए अपडेट इस नए वैरिएंट में देखने को मिल जाते है।
स्टाइलिश डिज़ाइन और फीचर

TVS Raider iGO का डिज़ाइन काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी है जो किसी भी बाइकर को आकर्षित करने की शमता रखता है। इस मोटरसाइकिल का नया नार्डो ग्रे रंग और साथ ही लाल रंग के एलाय व्हील इस मोटरसाइकिल को आकर्षक बनाते है। इस बाइक में आपको मस्कुलर बॉडी देखने को मिल जाती है जो की अर्बन रीडरों को बहुत पसंद आती है। TVS मोटर की Raider iGO में स्प्लिट सीट डिज़ाइन दिया गया है। ये मोटरसाइकिल LCD इंफोटेनमेंट क्लस्टर के साथ आती है। Raider iGo में SmartXonnect टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस

TVS Raider iGO एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। TVS की ये मोटरसाइकिल 124.8 cc का इंजन इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ इसमें आपको 71.94 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 124.8 cc |
पावर | 11.38 PS |
टार्क | 11.2 Nm |
माइलेज | 71.94 kmpl |
क्या है कीमत
TVS मोटर कंपनी की Raider iGO भारत के अंदर एक अच्छी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है क्युकी इस बाइक में आपको अच्छी परफॉरमेंस के अलावा आधुनिक टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिज़ाइन अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ देखने को मिल जाता है। इस बाइक को TVS मोटर कंपनी ने भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। TVS Raider iGO की कीमत भारत में मत्र ₹98,389 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस और माइलेज वाली मोटरसाइकिल है जो आपके रोजाना के इस्तेमाल में एक बढ़िया अनुभव दे सकती है।