नई कावासाकी निंजा ZX-4RR सुपरबाइक में मिलेगा अब नया कलर व बढ़िया परफॉरमेंस
कावासाकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम सुपरबाइक निंजा ZX-4RR का नया मॉडल लांच कर दिया है जिसमे अब आपको एक नया कलर देखने को मिलेगा। ब्रांड ने इस सुपरबाइक की कीमत ₹9.42 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है। ये कीमत पुराने मॉडल के मुकाबले ₹32,000 रुपए ज्यादा है। ये नई ZX-4RR निंजा ZX-4R सीरीज का टॉप स्पेस वैरिएंट है। इस बाइक में आपको मिलता है 399cc का पावरफुल इनलाइन-4 सिलिंडर इंजन। इस नई 4RR सुपरबाइक का नया कलर इनके बड़े मॉडल 6R और 10R जैसा ही है। ब्रांड इस बाइक के कुछ लिमिटेड मॉडल ही भारत में लेकर आएगी जिसकी बुकिंग बोहोत जल्द शुरू होने वाली है।
मिलेगा पावरफुल इंजन जो देगा 80bhp की पावर
कावासाकी ने इस सुपरबाइक की कीमत अब ₹32,000 रुपए से बढ़ा दी है व अगर हम इस बाइक में बदलाव की बात करें तो इसमें आपको कलर के आलावा कुछ ख़ास नया नहीं मिलेगा। इस बाइक का कलर काफी प्रीमियम व स्पोर्टी लुक देता है ये कलर इनकी पावरफुल बाइक ZX-6R और ZX-10R में भी दिया गया है। कावासाकी इस बाइक को बोहोत ही कम नंबर के साथ भारत में लाएगा, यानी ये बाइक ZX-4R की तरह आपको नहीं मिलने वाली है।
इस सुपरबाइक में आपको मिलता है एक पावरफुल 399cc लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-4 सिलिंडर का पेट्रोल इंजन जो निकालता है 80bhp की पावर 14,500 RPM पर और 39NM का टार्क 13,000 RPM पर। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की सुपरबाइक के लिए। बाइक के पावरफुल इंजन के साथ कनेक्ट है एक 6-स्पीड का गियरबॉक्स जो बाइक को काफी बढ़िया टॉप स्पीड और अक्सेलरेशन देता है।
मिलेंगे आधुनिक फीचर और सेफ्टी
इस बाइक में आपको मिलते हैं काफी सारे आधुनिक फीचर और एक प्रीमियम लुक। कावासाकी निंजा ZX-4RR बाइक में आते हैं बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, अडजस्टेबले सस्पेंशन व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। ZX-4RR में आपको मिलते हैं LED हेडलाइट, उपस्वेप्ट टेल, USD फोर्क सस्पेंशन, 17-इंच के टायर, 290mm के ड्यूल डिस्क ब्रेक आगे के टायर में और 220mm पीछे।
इस बाइक का वजन केवल 189 किलो है जो इसे एक तगड़ी परफॉरमेंस देने में मदत करता है। इस नई निंजा में आपको मिलते हैं चार राइडिंग मोड: स्पोर्ट्स, रोड, रेन और कस्टम। साथ ही इसमें आपको ट्रैक्शन कण्ट्रोल और ड्यूल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल जाता है। इसे और भी ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए ब्रांड ने बाइक में दिया है एक एडवांस TFT डिस्प्ले जिसमे आप ढेरों फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक काफी एडवांस और स्टाइलिश सुपरबाइक है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।