ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं चार वैरिएंट जो देंगे एक बढ़िया परफॉरमेंस
ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम व सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के स्कूटर मिल जाते हैं। ओला की अभी सबसे सस्ती सीरीज है S1X जिसमे आपको चार स्कूटर के वैरिएंट मिल जाते हैं: S1X 2kW, S1X 3kW, S1X प्लस और S1X 4kW। इन स्कूटरों में आपको 91 किलोमीटर की रेंज से 194 किलोमीटर की रेंज मिलती है व साथ में इसके टॉप मॉडलों में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर भी मिलेंगे। आइये जानते हैं इन स्कूटरों की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इनकी ऑन-रोड कीमत।
- ओला का सबसे सस्ता S1X 2kW स्कूटर भी देता है 85km/h की टॉप स्पीड।
- ओला S1X 4kW इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 193Km की लम्बी रेंज।
- S1X सीरीज का फीचर लोडेड वैरिएंट है प्लस।
ओला S1X सीरीज का सबसे सस्ता 2kW वैरिएंट
ओला इलेक्ट्रिक के S1X सीरीज का 2kW सबसे सस्ता वैरिएंट है। इस मॉडल में कंपनी एक बढ़िया अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड देती है जो आपको एक बढ़िया संतुस्ती देगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसके साथ ये इ-स्कूटर जाता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। साथ ही इसमें आती है एक 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर आपको देगी 91 किलोमीटर की IDC रेंज। ओला इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर की भारी कटौती करते हुए इसमें एक साधारण 3.5-इंच की डिस्प्ले देती है जिसमे आप केवल स्कूटर की अपडेट ले सकते हैं। अगर बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो ये आपको मिलेगा ₹82,110 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर।
ओला S1X 3kW वैरिएंट

ओला की S1X सीरीज के सभी स्कूटरों में आपको एक जैसी मोटर यानी 2700W BLDC हब-माउंटेड मिलती है। लेकिन इस वैरिएंट में आपको मिलेगा बड़ा बैटरी पैक, 3kW लिथियम-आयन IP67 जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 151 किलोमीटर की IDC रेंज जो रियल वर्ल्ड में 110 के करीब आती है। साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़ी बैटरी होने के कारण जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। कंपनी इस वैरिएंट और 2kW में आपको एक जैसा स्टाइल व फीचर देती है जहाँ आपको केवल बैटरी पैक में फ़र्क़ मिलेगा। अगर बात करें इस स्कूटर की ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको ₹90,331 रुपए में मिल जायेगा।
ओला S1X सीरीज का फीचर लोडेड प्लस वैरिएंट
ओला S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दूसरे बेस मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर मिल जाते हैं जो स्कूटर के राइडिंग एक्सपेरिएंस और लुक को काफी बढ़िया बनाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी वाली इंफोटेनमेंट मिलती है जो की एक 5-इंच की LCD स्क्रीन है। इसमें आप अपने मोबाइल की सभी अपडेट देख सकते हैं व आपका स्कूटर कीलेस एंट्री भी सपोर्ट करेगा। अगर बात करें परफॉरमेंस की तो इसमें आपको वही 2700W की मोटर और 3kW लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी जो 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 151 किलोमीटर की IDC रेंज देने में सक्षम है। इस फीचर लोडेड S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹1,07,758 रुपए ऑन-रोड।
ओला का सबसे सस्ता लम्बी रेंज वाला स्कूटर है S1X 4kW
ओला S1X 4kW, ब्रांड का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है एक 4kW की लिथियम-आयन IP67 बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 193 किलोमीटर की IDC रेंज। अगर बात करें इसकी रियल वर्ल्ड रेंज की तो कुछ मीडिया सोर्स के माध्यम से पता चलता है की ये 140 से 160 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है। इस इ-स्कूटर में आपको वही मोटर मिलेगी जो स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस नए S1X 4kW इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत है ₹1,04,206 रुपए जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इतनी लम्बी रेंज वाले इ-स्कूटर के लिए।