अथेर 450 अपैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 157 किलोमीटर की लम्बी रेंज
अथेर एनर्जी भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास हाई-परफॉरमेंस व फैमिली स्कूटर मिलते हैं। अथेर ने अपना सबसे पावरफुल और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 अपैक्स कुछ समय पहले लांच किया था जिसमे आपको मिल जाती है सबसे ब्रांड की सबसे ज्यादा टॉप स्पीड और लम्बी रेंज। इस स्कूटर को अथेर एनर्जी ने केवल एक कलर ऑप्शन के साथ लांच किया और लांच के समय ही बताया की ये स्कूटर एक लिमिटेड समय के लिए बेचा जायेगा जो इसे काफी ख़ास बनाता हैं। इस 450 अपैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे एडवांस फीचर भी मिल जायेंगे जैसे की दोनों टायर में डिस्क ब्रेक और कई सारे राइडिंग मोड।
मिलेगी सबसे पावरफुल मोटर व 157Km की लम्बी रेंज
नए अथेर 450 अपैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रांड ने परफॉरमेंस के ऊपर काफी ध्यान दिए व इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक 7kW पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर जिसको पावर मिलेगी इसकी 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। ये बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती है जिसके बाद धुल और पानी से इसको बढ़िया बचत मिलती है।
ये एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालता है 157 किलोमीटर की रेंज व एक तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ जाता है 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक, अगर बात करें अक्सेलरेशन की तो ये 450 अपैक्स जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड मात्र 2.9 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। ये एक काफी एडवांस व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको कमाल का अनुभव दे सकता है।
मिलेंगे आधुनिक फीचर व बढ़िया सेफ्टी
नए अथेर 450 अपैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलेगा जिसमे एक कलर ऑप्शन आता है। इस स्कूटर में आपको ब्लू कलर मिलेगा व इसके टायर को ऑरेंज रंग दिए गया है जो इसे एक हाई-परफॉरमेंस व स्पोर्टी लुक देते हैं। अथेर एनर्जी ने इस 450 अपैक्स में काफी सारे एडवांस फीचर डाले हैं जो इसे एक कमाल की रोड प्रेजेंस व लक्ज़री बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7-इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आप ढेरों फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।
अथेर 450 अपैक्स की TFT स्कीन में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा ब्लूटूथ के साथ जिसके बाद आप इसमें म्यूजिक प्लेयर, कॉल व मैसेज अपडेट व स्कूटर की सभी जानकारी आसानी से ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको जीपीएस, मैप, कीलेस एंट्री के साथ राइडिंग मोड ऑप्शन व क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर मिल जायेंगे। ये ब्रांड और इस सेगमेंट का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको दोनों टायर में डिस्क ब्रेक मिलेंगे, लेकिन ये डिस्क ब्रेक कॉम्बी सिस्टम पर काम करते हैं ABS पर नहीं। इसके आलावा 450 अपैक्स में आपको मिलती है एंटी-थेफ़्ट अलार्म, रिवर्स मोड, क्रूज कण्ट्रोल, तीन राइडिंग मोड, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व फास्ट चार्जर जैसे फीचर।
जानिए क्या रहेगी 450 अपैक्स की कीमत
नया अथेर 450 अपैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर एक परफॉरमेंस फोकस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे सभी आधुनिक फीचर मिल जाते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में उपलब्द है जिसकी ऑन-रोड कीमत पड़ती है ₹2,04,283 रुपए। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अगर आपको एक हाई-स्पीड व फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।