भारत के अंदर जल्द ही स्कूटर मार्किट में तेहेलका मचने वाला है। हीरो मोटरकॉर्प जो की भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, वो जल्द ही भारतीय स्कूटर मार्किट में अपनी नई Xoom 160 स्कूटर को लांच करने वाली है। इस स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने पहेली बार EICMA 2023 में शोकेस किया था। यह स्कूटर रुग्गड़ डिज़ाइन, इनोवेटिव फीचर और पावरफुल इंजन के साथ आती है। इस स्कूटर में पको एडवेंचर और प्रक्टिकलिटी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों होगी यह स्कूटर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
Xoom 160
हीरो की नई आने वाली Xoom 160 में आपको कन्वेंशनल स्कूटर से हटके डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर में आपको मस्कुलर और एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिलेगा। इस स्कूटर में आपको फ्रंट में स्प्लिट LED हेडलाइट देखने को मिल जाएगी, जो की प्रोमिनेन्ट ट्रांसपेरेंट विसोर के साथ आएगी और इस स्कूटर को बोल्ड और पर्पसफूल लुक देगी। इस स्कूटर में आपको सिंगल पीस सीट देखने को मिलेगी, जो की राइडर और पैसेंजर दोनों के लिए आरामदायक होगी।
आकर्षक फीचर
हीरो Xoom 160 में आपको कई फीचर ऐसे भी देखने को मिल जेनेगे, जो की इस स्कूटर में कम्फर्ट, कन्वेएंस और सेफ्टी को बढ़ाएंगे। इस स्कूटर में आपको फुल LED लाइटिंग पैकेज देखने को मिल जायेगा, जो की इस स्कूटर में विजिबिलिटी को बढ़ाएगा। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिलेगा, जो की सारी जरुरी जानकारी जैसे स्पीड, ट्रिप, फ्यूल लेवल, आतियादी को दिखायेगा। इस स्कूटर में आपको फ्रंट में और रियर में डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जायेंगे ,जो की ABS के साथ आएंगे।
दमदार परफॉरमेंस
Xoom 160
हीरो मोटोकॉर्प की नई आने वाली xoom 160 में आपको बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस स्कूटर में आपको 156 cc का पावरफुल लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा । इस स्कूटर में पीक पावर या पीक टार्क कितना होगा इस बारे में कंपनी दवारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इस स्कूटर में आपको हलाकि आपको पेप्पी परफॉरमेंस देखने को मिलेगी, जो की सिटी ट्रैफिक और वीकेंड गेटवे के लिए प्रयाप्त होगी। इस स्कूटर में आपको बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाएगी।
क्या होगी कीमत
हीरो कंपनी भारतीय मार्किट में हमेशा से ही अपनी सभी स्कूटरों को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी यह कंपनी ऐसा ही करेगी। इस नई आने वाली Xoom 160 स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर से कंपनी दवारा बताई नहीं गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।